13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में करोड़ों का पेंटिंग घोटाला, महिला ऑफिसर बरखास्त

टाटा स्टील में करोड़ों का पेंटिंग घोटाला, महिला ऑफिसर बरखास्त-दो और अधिकारी नपेंगे, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से बिना भुगतान के लाखों के पेंटिंग बेच दिये गयेजमशेदपुर. टाटा स्टील में करोड़ों के पेंटिंग घोटाला की बात सामने आयी है. इसकी उच्चस्तरीय जांच के बाद एक महिला पदाधिकारी को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया […]

टाटा स्टील में करोड़ों का पेंटिंग घोटाला, महिला ऑफिसर बरखास्त-दो और अधिकारी नपेंगे, रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से बिना भुगतान के लाखों के पेंटिंग बेच दिये गयेजमशेदपुर. टाटा स्टील में करोड़ों के पेंटिंग घोटाला की बात सामने आयी है. इसकी उच्चस्तरीय जांच के बाद एक महिला पदाधिकारी को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया है वहीं दो और अधिकारी पर भी गाज गिर सकता है. महिला पदाधिकारी की बरखास्तगी की जानकारी काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन व अफेयर्स विभाग को दे दी गयी है. मामले के सामने आने के बाद कई पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि इसके बारे में कंपनी की ओर से कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस से गायब हुई मशहूर कलाकारों की पेंटिंगटाटा स्टील द्वारा हर साल रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आर्ट इन इंडस्ट्रीज का आयोजन किया जाता है. इसमें नामचीन कलाकारों को बुलाया जाता है. उनसे पेंटिंग करायी जाती है तथा पेंटिंग को टाटा स्टील खरीद लेती है. उक्त पेंटिंग का टाटा स्टील अपनी कंपनियों में उपयोग करती है. इसकी देखरेख और पेंटिंग के रखरखाव का जिम्मा रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस के पास था. बताया जाता है कि कंपनी के ही एक वीपी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में गये थे. उन्होंने उक्त महिला पदाधिकारी से पेंटिंग की जानकारी ली. उसने बताया था कि सारी पेंटिंग है. इसके बाद अब तक के सारे आर्ट इन इंडस्ट्रीज में खरीदी गयी पेंटिंग की जांच की गयी. दस साल का रिकॉर्ड खंगाला गया. इसके लिए मुंबई हेडक्वार्टर से जांच टीम आयी थी. जांच के दौरान पाया गया कि करोड़ों की पेंटिंग है ही नहीं. पेंटिंग्स या तो गलत तरीके से बेच दी गयी थी या उसे गायब कर दिया गया था. इसके लिए दोषी उपरोक्त महिला पदाधिकारी को नौकरी से बरखास्त कर दिया गया. इस मामले में अन्य दो पदाधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें