7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैट : परीक्षा कल, पैटर्न में किया गया है बदलाव

जैट : परीक्षा कल, पैटर्न में किया गया है बदलाव हेडिंग::: प्रश्न छोड़ने पर कटेगा अंक क्रॉसर::::अधिकतम 13 प्रश्न छोड़ने की छूट, उसके बाद हर प्रश्न पर कटेगा .5 नंबर गलत जवाब देने पर भी कटेगा .25 अंक प्रश्नों की संख्या की संख्या घटकर हुई 78, समय में 20 मिनट की वृद्धि लाइफ रिपोर्टर @ […]

जैट : परीक्षा कल, पैटर्न में किया गया है बदलाव हेडिंग::: प्रश्न छोड़ने पर कटेगा अंक क्रॉसर::::अधिकतम 13 प्रश्न छोड़ने की छूट, उसके बाद हर प्रश्न पर कटेगा .5 नंबर गलत जवाब देने पर भी कटेगा .25 अंक प्रश्नों की संख्या की संख्या घटकर हुई 78, समय में 20 मिनट की वृद्धि लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) जमशेदपुर द्वारा ली जाने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 3 जनवरी (रविवार) को होगी. इस साल से इस टेस्ट में कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गये हैैं. रविवार को होने वाली जैट परीक्षा में प्रश्नों की संख्या घटाकर 78 कर दी गयी है, जबकि परीक्षा के समय में 20 मिनट की बढ़ोतरी की गयी है. अब परीक्षा 170 मिनट की होगी. टेस्ट को इस तरह से डिजाइन किया गया है, कि ज्यादा से ज्यादा परीक्षार्थी प्रश्नों को अटेंप्ट कर पायें. जैट-2016 अब तक हुई सभी टेस्ट से अलग होगी. इसमें खामियों को दूर करने का प्रयास किया गया है. जैट-2016 में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि परीक्षार्थियों को अधिकतम 13 प्रश्न ही छोड़ने की छूट होगी. इसके बाद अगर कोई प्रश्न परीक्षार्थी छोड़ते हैं, तो प्रत्येक प्रश्न पर 0.5 अंक काटा जायेगा. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल करने को लेकर रिस्क लें, इसी वजह से इस तरह के पैटर्न तैयार किये गये हैं. परीक्षा के साथ ही उनके जीवन में रिस्क फैक्टर काम आये, इसे लेकर ही इस तरह के पैटर्न को डिजाइन किया गया है. साथ ही हर गलत जवाब पर 0.25 अंक काटा जायेगा. प्रो मुनीश ठाकुर बने परीक्षा कमेटी के चेयरमैन जेनरल नॉलेज अौर निबंध लेखन के सप्लीमेंट्री सेक्शन में भी कुछ बदलाव किये गये हैं. इस सेक्शन में अब 25 प्रश्न होंगे और इसके लिए 35 मिनट का समय दिया जायेगा. अब तक इस सेक्शन में भी निगेटिव मार्किंग होती थी, लेकिन इस साल इस सेक्शन में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. एक्सएलआरआइ की अोर से परीक्षा कमेटी का चेयरमैन प्रो मुनीश ठाकुर को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर देश में कुल 47 जबकि विदेशों में 2 सेंटर बनाये गये हैं. इसमें काठमांडू अौर दुबई शामिल हैं. परीक्षा को सही तरीके से सफल बनाने को लेकर एक्सएलआरआइ के फैकल्टी की अलग-अलग कुल 49 टीम बनायी गयी है. परीक्षा केंद्रों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे साथ ही जहां कहीं भी परीक्षा केंद्र है, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसकी अॉनलाइन भी मॉनिटरिंग हो सकेगी. परीक्षा इस बार भी पेन-पेपर मोड में ही होगी. परीक्षा का रिजल्ट जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जायेगा. इसके बाद जीडी अौर पीआइ के रिजल्ट के आधार पर परीक्षार्थियों को एक्सएलआरआइ के अलावा देश के करीब 120 बिजनेस स्कूल में दाखिला मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें