बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करे जुस्को: नरेंद्रन-जुस्को 2016 को मनायेगा वेस्ट मैनेजमेंट का साल, कई आधुनिक सिस्टम लागू होंगेजुस्को के लॉन में नव वर्ष पर केक कटिंग समारोह (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जुस्को शहरवासियों को वर्ल्ड क्लास सेवा देने के साथ ही स्मार्ट सिटी का प्रारूप भी तैयार करे. उन्होंने सलाह दी कि वर्तमान परिस्थितियों में जुस्को को बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए. श्री नरेंद्रन नये साल पर जुस्को के लॉन में आयोजित केक कटिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर जुस्को के एमडी आशीष माथुर और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन जुस्को काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन की पदाधिकारी सुकन्या दास ने किया. फिजुलखर्ची रोकने के लिए कदम उठाये गये हैंजुस्को के कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि नागरिक सुविधाओं पर जो खर्च होना चाहिए, वह आगे भी होता रहेगा, लेकिन जो अतिरिक्त खर्च हैं और फिजुलखर्ची है उसे रोकने के लिए कदम उठाये गये हैं. वर्तमान परिप्रेक्ष्य में यह जरूरी हैवेस्ट मैनेजमेंट पर ध्यान देगी जुस्को : आशीष माथुरजुस्को के एमडी आशीष माथुर ने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को दुरुस्त करने की कोशिश हो रही है. शहर के बाहर हाता के पास एक सेंटर बनाने के लिए पर्यावरणीय सुनवाई हो चुकी है. उम्मीद है निकट भविष्य में मंजूरी मिल जायेगी. पानी, बिजली की सेवा दुरुस्त करने के साथ ही जो गंदगी है, उसका निस्तारण किस तरह किया जाये, इस पर ध्यान दिया जा रहा है. इस मौके पर सिंहभूम चेंबर के महासचिव प्रभाकर सिंह, विजय आनंद मूनका, भरत वसानी, एके श्रीवास्तव, जुस्को काॅरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ राजेश राजन समेत तमाम लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करे जुस्को: नरेंद्रन
बेहतर तकनीक का इस्तेमाल करे जुस्को: नरेंद्रन-जुस्को 2016 को मनायेगा वेस्ट मैनेजमेंट का साल, कई आधुनिक सिस्टम लागू होंगेजुस्को के लॉन में नव वर्ष पर केक कटिंग समारोह (फ्लैग)जमशेदपुर. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जुस्को शहरवासियों को वर्ल्ड क्लास सेवा देने के साथ ही स्मार्ट सिटी का प्रारूप भी तैयार करे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement