डिमना लेक : बिना डीजे के मनी पिकनिक जमशेदपुर. प्राकृतिक छटा से घिरे डिमना लेक से बेहतर भला और कौन सा पिकनिक स्पॉट हो सकता है. शुक्रवार को डिमना रोड़ करीब 12,000 लोगों की भीड़ रही. हालांकि इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था थोड़ी लचर रही पर सुरक्षा के इंतजामात काफी पुख्ता दिखे. सुरक्षा के मद्देनजर डिमना लेक में क्यूआरटी फोर्स और संबंधित थाना प्रभारी भी स्वयं तैनात दिखे. जिला प्रशासन के सख्त आदेश के चलते शुक्रवार को डिमना लेकर में डीजे-म्यूजिक सिस्टम नहीं बजे. इसके बावजूद लोगों ने सपरिवार पिकनिक का लुत्फ उठाया. हालांकि बड़ा मैदान में दो वाहनों में बज रहे म्यूजिक सिस्टम ने युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया. इस बीच लेक के कुछ किनारों पर कुछ लोगों को छिपछिपा कर शराब पीते व ट्रिपल राइडिंग करते भी देखा गया. लगा वाहनों का तांताडिमना लेक के बड़े मैदान में वाहनों का जमावड़ा लगा रहा, जबकि लेक के किनारे लोगों का परिवार समेत पिकनिक मनाते देखा गया. बंगाल से आये पर्यटकों ने भी लेक के किनारे पिकनिक मनायी और नाश्ते व खेल का लुत्फ उठाया. हालांकि आने-जाने का रास्ता संकरा होने के कारण दोपहर से डिमना लेक का रास्ता जाम रहा. शाम में भी एक ही समय में पिकनिक मना कर लौटने के कारण संकरे रास्ते में जाम की नौबत उत्पन्न हुई, पर मेडिकल कॉलेज से लेक मार्ग में पुलिस की तैनाती के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
डिमना लेक : बिना डीजे के मनी पिकनिक
डिमना लेक : बिना डीजे के मनी पिकनिक जमशेदपुर. प्राकृतिक छटा से घिरे डिमना लेक से बेहतर भला और कौन सा पिकनिक स्पॉट हो सकता है. शुक्रवार को डिमना रोड़ करीब 12,000 लोगों की भीड़ रही. हालांकि इस दौरान पार्किंग की व्यवस्था थोड़ी लचर रही पर सुरक्षा के इंतजामात काफी पुख्ता दिखे. सुरक्षा के मद्देनजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement