जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट द्वारा जुस्को को बस्तियों में पानी-बिजली का कनेक्शन देने का आदेश दिया गया है. इसके बाद से जुस्को की मुश्किलें बढ़ने वाली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जुस्को के पास पानी-बिजली देने का करीब 12 हजार आवेदन लंबित है. सभी आवेदन फ्रेश कनेक्शन का है, जो हाइकोर्ट के आदेश के चक्कर में लंबित है. आवेदन टाटा लीज एरिया व कई अन्य 86 बस्तियों के भी हैं.
बस्तियों में करीब 28 हजार घरों में तत्काल पानी का कनेक्शन देना होगा. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक, दो माह में जो कनेक्शन काटे गये हैं, उसको जोड़ना है. वहीं, छह माह में जो आवेदन लंबित है, उसका भी निबटारा किया जाना है. जुस्को प्रबंधन इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. खासतौर पर पानी और बिजली के विभागों को इसके लिए वर्कआउट करने को कहा गया है. फ्लैट और निजी मकानों में भीकनेक्शन लंबित कई फ्लैट और निजी मकानों में भी कनेक्शन लंबित हैं. कनेक्शन को लेकर पुराने आवेदन और लंबित कार्यो का फिर से फाइल खंगाला गया है. इसे लेकर वाटर और इलेक्ट्रिसिटी विभाग की ओर से पहल की गयी है.
आकलन के बाद ही फैसला लिया जायेगा : जुस्को
आदेश की कॉपी अब तक प्राप्त नहीं हुई है. जहां तक कनेक्शन देने की बात है, तो इसका अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद ही किसी तरह की कोई बात कहीं जा सकती है. कितना कनेक्शन लंबित है और कितना तत्काल देना है. इसका आंकड़ा सही तौर पर नहीं दिया जा सकता है.
-राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को