जमशेदपुर: उलीडीह थाना अंतर्गत खुटकुडुंगरी निवासी पहली कक्षा की छात्र (5) से घर में घुसकर उसके पड़ोसी फुगलु देवगम ने बुधवार सुबह 11 बजे दुष्कर्म किया. पीड़िता उसी समय स्कूल से घर लौटी थी.
दुष्कर्म के बाद बच्ची को घर में छोड़ कर आरोपी अपने घर चला गया. उसी समय पीड़िता के बड़े पिताजी घर पहुंचे तो पाया कि बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई है. पूछने पर उसने घटना के बारे में बताया. जिसके बाद आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई करने के बाद उलीडीह पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने पीड़िता को एमजीएम अस्पताल भिजवाया जहां वह फिलहाल चिकित्साधीन है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दुष्कर्म की बात भी कबूल कर ली है. घटना को लेकर खुटकुडुंगरी में काफी रोष है.
बैटरी चार्ज के बहाने घर में घुसा था आरोपी
फुगलु ने पुलिस हिरासत में बताया कि बच्ची स्कूल से लौट रही थी, जिसके बाद वह बच्ची के घर में मोबाइल चार्ज करने के बहाने घुसा और दरवाजा बंद कर दुष्कर्म करने के बाद वहां से निकल कर घर आ गया. थोड़ी देर बाद पीड़िता के परिजन और अन्य लोग पहुंचे तथा आरोपी की पिटाई कर उसे रस्सी से बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया.
उलीडीह थाना में हंगामा
घटना के विरोध में बस्ती के सैकड़ों लोग उलीडीह थाना पहुंच गये जहां जम कर हंगामा मचाया. लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. आरोपी को भीड़ से छुड़ाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाने पर भीड़ शांत हुई. मानगो के संजय सिंह ने बताया कि आरोपी पेशे से चुना मिस्त्री था फिलहाल बेरोजगार है.