… किसी का दर्द मिल सके तो लें उधार (फोटो : 31 केसीसी-1, 2 व 3)कपाली बस्ती में करीम सिटी कॉलेज एनएसएस का विशेष शिविर संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कपाली बस्ती में आयोजित सप्ताहव्यापी विशेष शिविर गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद व जरूरत की सामग्रियों को वितरण के साथ संपन्न हुआ. समापन समारोह स्थानीय विद्यालय प्रांगण में हुआ. वोलेंटियर्स (छात्र-छात्रा) की टीम ने म्यूजिकल चेयर, क्विज, रेसिंग समेत अन्य खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. वहीं उपस्थित ग्रामीण व बच्चों के मनोरंजन के लिए म्यूजिक टीम ने किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी का दर्द मिल सके तो लें उधार … समेत अन्य गीत प्रस्तुत किये. इसके बाद गांव के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, लड़कियों के बीच गुल्लक व बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद जकरिया ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. एनएसएक प्रोग्राम ऑफिसर प्रो एसके अनवर अली व सैयद साजिद परवेज ने शिविर के दौरान तैयार की गयी गांव की सर्वेक्षण रिपोर्ट को प्रस्तुत किया. इस आयोजन में डॉ मोहम्मद रेयाज, डॉ शफीउल्लाह अंसारी, डॉ आफताब आलम, प्रो अफसर काजमी, जाहित परवेज, निदा जकरिया समेत कॉलेज के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.
BREAKING NEWS
Advertisement
… किसी का दर्द मिल सके तो लें उधार (फोटो : 31 केसीसी-1, 2 व 3)
… किसी का दर्द मिल सके तो लें उधार (फोटो : 31 केसीसी-1, 2 व 3)कपाली बस्ती में करीम सिटी कॉलेज एनएसएस का विशेष शिविर संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा कपाली बस्ती में आयोजित सप्ताहव्यापी विशेष शिविर गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम, खेलकूद व जरूरत की सामग्रियों को वितरण के साथ संपन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement