जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे ओल्ड डीजल शेड में केरोसिन मिला डीजल की आपूर्ति की जा रही है. रूटीन डेनसिटी जांच में इसका खुलासा हुआ है. इसके बाद ओल्ड शेड प्रशासन ने उक्त टैंकर को रोक रखा है.
टैंकर 29 नवंबर से शेड में खड़ा है. शेड प्रशासन ने प्रारंभिक जांच रिपोर्ट चक्रधरपुर डिवीजन के वरीय पदाधिकारी को दे दी है. रिपोर्ट में डीजल में केरोसिन मिलाये जाने का अंदेशा जताया है. इधर ओल्ड शेड के प्रभारी सह सीडीओ ऋषि कुमार निजी कारणों से 12 दिसंबर तक अवकाश पर हैं. तेल की आपूर्ति इंडियन ऑयल से होती है. मगर एजेंसी द्वारा इसकी आपूर्ति की जाती है. शेड प्रशासन एजेंसी को नोटिस देने की तैयारी में है, ताकि वस्तुस्थिति से अवगत हुआ जा सके . साथ ही उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जा सके.
मिलावटी डीजल से क्या है नुकसान
रेल इंजन में मेनटेनेंस सही से नहीं हो पायेगा
डीजल इंजन से चलनेवाली ट्रेन अचानक रास्ते में ब्रेक डाउन हो सकती है
कंप्रेशर प्रभावित होने पर इंजन सीज हो सकता है
मिलावटी डीजल से रिपेयरिंग होने से इंजन सही ढंग से फंक्शन नहीं करेगा