14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को यूनियन : लट्टिी पार्टी के बहाने आज होगा शक्ति प्रदर्शन

टेल्को यूनियन : लिट्टी पार्टी के बहाने आज होगा शक्ति प्रदर्शनअध्यक्ष- महामंत्री आमने-सामने, दोपहर में हुई जोरदार बहस (फ्लैग)-अध्यक्ष ने कहा- लिट्टी पार्टी में सिर्फ कमेटी मेंबर शामिल होंगे, बाहरी नहीं-महामंत्री ने यूनियन में तीन दिन की छुट्टी का नोटिस जारी किया-अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल टेल्को यूनियन से बदलकर आदर्श मंडप- 1 कियासंवाददाता,जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स […]

टेल्को यूनियन : लिट्टी पार्टी के बहाने आज होगा शक्ति प्रदर्शनअध्यक्ष- महामंत्री आमने-सामने, दोपहर में हुई जोरदार बहस (फ्लैग)-अध्यक्ष ने कहा- लिट्टी पार्टी में सिर्फ कमेटी मेंबर शामिल होंगे, बाहरी नहीं-महामंत्री ने यूनियन में तीन दिन की छुट्टी का नोटिस जारी किया-अध्यक्ष ने कार्यक्रम स्थल टेल्को यूनियन से बदलकर आदर्श मंडप- 1 कियासंवाददाता,जमशेदपुर टेल्को वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित लिट्टी पार्टी के बहाने अब अध्यक्ष अमलेश कुमार व महामंत्री प्रकाश कुमार के बीच शक्ति प्रदर्शन होगा. अध्यक्ष अमलेश कुमार व टीम ने 30 को लिट्टी पार्टी का आयोजन टेल्को यूनियन में करने व उसमें सिर्फ निर्वाचित कमेटी मेंबर व पदाधिकारी को शामिल होने की बात कही थी. मंगलवार को दोपहर में इस मुद्दे पर अध्यक्ष व महामंत्री के बीच यूनियन कार्यालय में जोरदार बहस हुई. महामंत्री प्रकाश कुमार का कहना था कि लिट्टी पार्टी हो पर उसमें कमेटी मेंबर के अलावा कोर कमेटी के पांच सदस्य व अन्य को भी आमंत्रित किया जायेगा. अध्यक्ष अमलेश कुमार का कहना था कि यूनियन की अोर से लिट्टी पार्टी है अौर उसमें वे यूनियन के निर्वाचित 98 कमेटी मेंबरों को ही एक साथ लेकर चलेंगे व बाहरी को आमंत्रण नहीं दिया जायेगा. महामंत्री प्रकाश कुमार ने तीन दिनों (30, 31 व 1) तक यूनियन कार्यालय बंद रहने का नोटिस देकर अध्यक्ष को झटका दिया. अध्यक्ष अमलेश कुमार ने लिट्टी पार्टी को टेल्को यूनियन से शिफ्ट कर आदर्श मंडप- 1 में आयोजन करने की घोषणा कर दी. अध्यक्ष-महामंत्री के बीच पावर की लड़ाईमहामंत्री प्रकाश कुमार ने उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाया अौर शाम में सस्पेंड करने का नोटिस भी जारी कर दिया, वहीं अध्यक्ष अमलेश कुमार व टीम ने हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए इस नोटिस को खारिज करते हुए महामंत्री के अधिकार क्षेत्र के बाहर का निर्णय बताया. अब लिट्टी पार्टी के बहाने दोनों के बीच पावर की लड़ाई सामने है. लिट्टी पार्टी में कितने कमेटी मेंबर व पदाधिकारी शामिल होंगे यह बुधवार को स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें