सिविल सेवा के लिए करें योजनाबद्ध तैयारी कैरियर ऑनलाइन काशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय’ में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या-क्या करना चाहिये. -रंजन श्रीवास्तव, बागबेड़ाउत्तर : आप योजनाबद्ध तरीके से प्रतिदिन अध्ययन की नियमवाली बना कर सिलेबस का ध्यान रखते हुए सभी विषयों का अध्ययन करें. प्रतिदिन एक समाचार पत्र एवं टीवी समाचार कम से कम आधे घंटे जरूर देखें. छह महीने तक गंभीरता पूर्वक 8 घंटे तक नियमित अध्ययन करने से आपकी तैयारी अच्छी हो जायेगी. प्रश्न : जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें.- रश्मि तिवारी, जादूगोड़ाउत्तर : आप नये सिलेबस को ध्यान में रखकर प्रत्येक विषय एवं क्षेत्र का गहन अध्ययन करें. प्रैक्टिस सेट बनायें.प्रश्न : मैंने ग्रेजुएशन किया है. रेलवे की तैयारी कैसे करें. – मंटू, हल्दीपोखरउत्तर- आप सिलेबस का ध्यान रखते हुए सामान्य मैथ्स, रीजनिंग की तैयारी करें. बाद में पिछले वर्षों के प्रश्न तथा प्रैक्टिस सेट बनाकर हल करें. प्रश्न- मैं रसायन विज्ञान में एमए कर रही हूं. आगे क्या करूं- प्रियंका, बर्मामाइंसउत्तर-आप एमएसी के बाद नेट परीक्षा पास करके प्रोफेसर बन सकती हैं. इसके अलावा रसायन विज्ञान विषय लेकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकती हैं. अगर सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करना चाहती हैं तो रेलवे, एसएससी या बैंकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकती हैं. प्रश्न-मैंने एलएलबी किया है. आगे क्या करूं.- विजय कुमार शर्मा, साकचीउत्तर-आप न्यायिक सेवा की परीक्षा पास कर जज बन सकते हैं. इसके अलावे आप नेट परीक्षा पास कर प्रोफेसर भी बन सकते हैं. आप अपने विषय से सिविल सेवा की तैयारी भी कर सकते हैं. इसके अलावा प्राइवेट प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं. प्रश्न- मैं बीए अंतिम वर्ष का छात्र हूं. क्या करूं? -नीरज कुमार, छोटागोविंदपुरउत्तर- आप सामान्य कंपीटिशन की तैयारी करके रेलवे, एसएससी, बैंकिंग या राज्य स्तरीय सरकारी सेवा में जा सकते हैं. इसके अलावा चाहें तो सिविल सेवा की भी तैयारी कर सकते हैं. प्रश्न- मैंने ग्रेजुएशन किया है. मैं भारतीय विदेश सेवा में जाना चाहता हूं. -रितेश कुमार साकचीउत्तर- आप एसएससी तथा यूपीएससी की तैयारी करके इसमें सफल होने के बाद भारतीय विदेश सेवा में जा सकते हैं. प्रश्न- मैंने सिविल में डिप्लोमा किया है. क्या करूं.- रश्मि, मानगोउत्तर-आप रेलवे या एसएससी की तैयारी कर सकती हैं. इसके अलावा ग्रेजुएशन करके अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी कर सकती हैं. इनलोगों ने भी पूछे प्रश्न : दीप्ति दास-कदमा, मोमिता- सोनारी, मौसमी महतो-आदित्यपुर, पोपाई-कदमा, समीर दास-बिष्टुपुर, सुष्मिता-टेल्को
BREAKING NEWS
Advertisement
सिविल सेवा के लिए करें योजनाबद्ध तैयारी
सिविल सेवा के लिए करें योजनाबद्ध तैयारी कैरियर ऑनलाइन काशीडीह स्थित ‘प्रभात खबर कार्यालय’ में मंगलवार को कैरियर ऑनलाइन का आयोजन किया गया, जिसमें आर्या आइएएस एकेडमी के डायरेक्टर अमरेश कुमार ने कैरियर से संबंधित पूछे गये प्रश्नों के ऑनलाइन जवाब दिये.प्रश्न : सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए क्या-क्या करना चाहिये. -रंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement