21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जागरुकता ही दे सकता है कैंसर को मात : सरयू (फोटो हैरी)

जागरुकता ही दे सकता है कैंसर को मात : सरयू (फोटो हैरी) फ्लैग:::मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गुजराती सनातन समाज में शिविर का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर संसदीय कार्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि कभी कैंसर से आंख अौर दिल बचा हुआ था, लेकिन आज ये भी सुरक्षित नहीं रहे. लगभग […]

जागरुकता ही दे सकता है कैंसर को मात : सरयू (फोटो हैरी) फ्लैग:::मारवाड़ी युवा मंच द्वारा गुजराती सनातन समाज में शिविर का आयोजन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर संसदीय कार्य व आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि कभी कैंसर से आंख अौर दिल बचा हुआ था, लेकिन आज ये भी सुरक्षित नहीं रहे. लगभग 150-200 साल पहले से ही कैंसर की चेतावनी मिल रही थी, लेकिन कमजोरी और शरीर की थकावट के नाम पर इसे टाला जाता रहा. कैंसर के लिए जीवन शैली में बदलाव भी बड़ा कारक है. श्री राय मारवाड़ी युवा मंच की जमशेदपुर शाखा द्वारा सोमवार से आयोजित निःशुल्क कैंसर जांच शिविर को संबोधित कर रहे थे. बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में आयोजित यह शिविर मंगलवार को भी सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल और मुख्य प्रायोजक रचना हेल्थ केयर फाउंडेशन के प्रमुख सज्जन कुमार नरेडी ने भी विचार रखे. स्वागत भाषण मंटू अग्रवाल ने व धन्यवाद ज्ञापन पद्म अग्रवाल ने किया. संचालन प्रकाश शर्मा ने किया. इस दौरान महेश गोयल, श्रवण मत्तिल, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, श्रवण काबरा, भारत वसानी, जयेश शाह, मनोज अडेसरा, रमेश रानपारा, अनिल अग्रवाल, प्रेम नारायण गर्ग, अशोक केडिया, अरुण बांकरेवाल, रामनिरंजन राणासरिया, अरुण खिरवाल, वीणा खिरवाल, लता अग्रवाल आदि उपस्थित थे. पुरुषों में अोरल व महिलाअों में सर्वाइकल कैंसर का खतरा ज्यादा टाटा मेहरबाई मेमोरियल हॉस्पिटल के कैंसर विभाग के प्रमुख डॉ एसके घोष ने कहा कि एक स्वस्थ इंसान को कम से कम पांच किलोमीटर रोज पैदल चलना चाहिए. तंबाकू का सेवन कतई नहीं करना चाहिए. महिलाओं को संकोच छोड़ना होगा और जागरुकता लानी होगी. भारत में पुरुषों में सबसे अधिक अोरल कैंसर एवं महिलाअों में सर्वाइकल कैंसर का खतरा रहता है. वैन में है पूरी व्यवस्था : वातानुकूलित मोबाइल वैन की लम्बाई 45 फीट है. इसमें कैंसर जांच से जुड़ी लगभग हर मशीन लगी हुई है. इसमें 7 सदस्यीय तकनीकी दल हमेशा रहता है.सर्वाधिक पंजीकरण : मंच द्वारा लगाये गये जांच शिविरों में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 125 पंजीकृत लोगों की जांच का रिकॉर्ड था. यह रिकॉर्ड रामगढ़ शाखा के नाम था, लेकिन 152 पंजीकृत लोगों की जांच के साथ ही जमशेदपुर शाखा के नाम यह रिकॉर्ड जुड़ गया. जांच करवाने वालों में 55 महिलाएं व 35 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे. जांच में शहर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी सिंह एवं प्राची केडिया, कैंसर सर्जन डॉ सुशील शर्मा, जनरल फीजिशियन डॉ विजय शंकर प्रसाद व दंत चिकत्सिक डॉ कुणाल वर्मा ने सहयोगियों के साथ सेवा दी. महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था : मंगलवार को महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. पूर्व पंजीकृत अथवा आयोजन स्थल पर पंजीयन करवाने वाली महिलाओं की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जायेगी. उनके लिए कई स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें