सिदगोड़ा टाउन हॉल में डांस की धूम-बीइंग यूथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित डांस डेजल नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल राउंड फोटो ऋषि तिवारी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरइन आंखों की मस्ती के दीवाने हजारों हैं…, नथुनिया पर गोली मारे सइयां हमार… सरीखे कई गानों पर शहर के कलाकारों ने डांस कर लोगों का मन मोह लिया. दर्शकों ने भी पाश्चात्य गीत-संगीत का खूब लुत्फ उठाया. मौका था सिदगोड़ा स्थित बीइंग यूथ ट्रस्ट की ओर से आयोजित डांस डेजल नृत्य प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का. रविवार को हुई प्रतियोगिता में शहर समेत पूरे कोल्हान के 63 कलाकारों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखायी.निर्णायक मंडली में उपस्थित अमित पात्रो, राकेश बारीक व सोनाली सिंह ने कलाकारों को बारीकी से जज किया और विजेता व उपविजेता का चयन किया. इस मौके पर वर्कर्स कॉलेज के प्रिंसिपल डीपी शुक्ला, भाजपा नेता दिनेश कुमार, चंद्रगुप्त सिंह, जयप्रकाश, बृजभूषण सिंह, डाॅ कल्याणी कबीर अतिथि के मौजूद थे़ अंत में अतिथियों ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कोरियोग्राफर, यूथ लीडर, मीडिया कर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया गया. आयोजन में बीइंग यूथ ट्रस्ट के सचिव संजय ठाकुर समेत अन्य सदस्यों ने योगदान दिया.नोट:::इस खबर का जोड़ आयेगा
BREAKING NEWS
Advertisement
सिदगोड़ा टाउन हॉल में डांस की धूम
सिदगोड़ा टाउन हॉल में डांस की धूम-बीइंग यूथ ट्रस्ट द्वारा आयोजित डांस डेजल नृत्य प्रतियोगिता का फाइनल राउंड फोटो ऋषि तिवारी की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरइन आंखों की मस्ती के दीवाने हजारों हैं…, नथुनिया पर गोली मारे सइयां हमार… सरीखे कई गानों पर शहर के कलाकारों ने डांस कर लोगों का मन मोह लिया. दर्शकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement