जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के आर्थो विभाग में शनिवार को एक भी सीनियर डॉक्टर नहीं थे. इसके कारण जूनियर डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज किया. ज्ञात हो कि आर्थो विभाग में चार सीनियर डॉक्टर हैं. इनमें से दो डॉक्टर छुट्टी पर हैं, जबकि दो डॉक्टर शनिवार को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थे.
इसे लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने दोनों अनुपस्थित डॉक्टरों पर कार्रवाई के संकेत दिये हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरवाई चौधरी ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. उन्होंने प्राचार्य को बताया कि दो सीनियर डॉक्टर बिना जानकारी दिये अनुपस्थित थे. इस कारण विभाग के मरीजों को काफी दिक्कत हुई. उन्होंने बताया कि आर्थो विभाग में चार डॉक्टर हैं. इसमें दो डॉक्टर छुट्टी पर हैं, वहीं दो डॉक्टर बिना किसी सूचना के अस्पताल नहीं आये. ओपीडी में आने वाले मरीजों की जांच जूनियर डॉक्टरों ने किया.