जमशेदपुर : जुस्को कर्मचारियों के बोनस की बची हुई राशि सोमवार को उनके बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. टीबीइएम का रिजल्ट आने के बाद कर्मचारियों को 8.33 फीसदी बोनस की राशि देने पर रजामंदी हुई थी,
जिसके बाद कर्मचारियों के एकाउंट में पैसे भेजे जा रहे हैं. दूसरी ओर, शनिवार को ग्रेड रिवीजन को लेकर सुबह दस बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक चली मीटिंग में तय किया गया कि सोमवार की मीटिंग के बाद तय किया जायेगा कि कैसे वार्ता को आगे ले जानी है. बताया जाता है कि चार से पांच बिंदुओं पर बातचीत होने के बाद कर्मचारियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर वार्ता पूरी कर ली जायेगी. इसके लिए मैनेजमेंट और यूनियन ने भी मन बना लिया है.