21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिछड़े यार मिले, ताजा हुई यादें

बिछड़े यार मिले, ताजा हुई यादें (फोटो : हैरी 6)को-ऑपरेटिव कॉलेज : 75 बैच साइंस के छात्रों का मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित कम्यूनिटी हॉल में शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह हुआ. इसमें कॉलेज से पासआउट 1975 बैच साइंस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें देश-विदेश से आये कॉलेज […]

बिछड़े यार मिले, ताजा हुई यादें (फोटो : हैरी 6)को-ऑपरेटिव कॉलेज : 75 बैच साइंस के छात्रों का मिलन समारोहलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित कम्यूनिटी हॉल में शनिवार को जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह हुआ. इसमें कॉलेज से पासआउट 1975 बैच साइंस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इनमें देश-विदेश से आये कॉलेज के पूर्व छात्र सपिरवार शामिल हुए. उन्होंने अपने निवर्तमान शिक्षक-शिक्षिकाओं को आमंत्रित कर सम्मानित किया. साथ ही कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बचपन की यादों का ताजा किया. शिष्यों ने शिक्षक डॉ अलीम, डॉ मनोज सिन्हा, डॉ मंजू शील व डॉ आलोका रायचौधरी को शॉल व गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. वहीं, संध्या बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें मनोरंजन के बाद सभी सहभोज में शामिल हुए. मिलन समारोह में अमेरिका से आयी संध्या चांदे, लखनऊ से आये उमाशंकर सिंह, चंडीगढ़ से रवींद्र सिंह खोखर, गोरखपुर से अर्जुन, शहर से हेमंत जायसवाल, सुनीता जायसवाल, सुरेश वर्मा, जफर इकबाल, काली चौधरी, प्रकाश राव, कम किशोर, गुमला से आये अजय कुमार समेत रांची व राज्य-देश के विभिन्न हिस्सों से आये पूर्व छात्र शामिल हुए. रविवार को इनकी ओर से दलमा में वनभोज का आयोजन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें