सर्द रात में हुई जमकर मस्ती (फोटो हैरी की होगी)फ्लैग:::: द मांकबेरीज रॉक बैंड की धुन पर जमकर थिरके युवालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोपाल मैदान में जुस्को एवं टाटा स्टील के साथ ही ग्रुप की अन्य कंपनियों के सहयोग से चल रहे जमशेदपुर फेस्टिवल के तहत गुरुवार को रॉक बैंड का बोलबाला रहा. बैंड की धुन पर युवा श्रोता झूमते व शोर मचाते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत नगर के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान के छात्रों के बैंड की प्रस्तुतियों के साथ हुई. कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के अभिजीत ने ‘एक अजनबी हसीना से कल मुलाकात हो गयी…’ गीत के साथ किया. इसके बाद उन्होंने ‘ये शाम मस्तानी मदहोश किये जाय…’ की भी प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित लोगों की सराहना मिली. इसके बाद रोहित ने आधुनिक फिल्मी गीत ‘मैं तैनूं समझावां की…’ गाया तो युवा दर्शकों की तालियां देर तक बजती रहीं. इसके बाद दशमत की प्रस्तुति हुई एवं उसके पश्चात अभिजीत एवं अलका ने प्रसिद्ध युगल गीत ‘ये वादा रहा सनम…’ गाकर तालियां बटोरीं. कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति के रूप में शहर में हाल ही प्रदेश स्तर पर आयोजित क्लैश ऑफ बैंड्स प्रतियोगिता की विजेता रांची के ‘हाइवे 69’ बैंड की टीम ने अपनी प्रस्तुतियां दीं. काफी ऊंची आवाज में बैंड के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाश्चात्य संगीत पर एक ओर युवा वर्ग उनके साथ शोर मचाता-तालियां बजाता रहा. आज का मुख्य आयोजन था कोलकाता से आये रॉक बैंड ‘द मांकबेरीज’ की प्रस्तुतियों का. उक्त लोकप्रिय बैंड की टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से साबित किया कि वे इतने लोकप्रिय क्यों हैं. इसके इसके साथ ही आज जमशेदपुर फेस्टिवल के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का यह दौर संपन्न हो गया. अब गोपाल मैदान में ही शनिवार (26 दिसंबर) से जमशेदपुर फ्लावर शो का आगाज होगा. इस दौरान टाटा स्टील के वीपी आलोक कनागत, टाटा स्टील कारपोरेट सर्विसेज के वीपी सुनील भास्करन, धालभूम एसडीओ आलोक कुमार, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील सीएसआर के प्रमुख वीरेन रमेश भुटा, जीएम शरण, चंद्रा शरण आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सर्द रात में हुई जमकर मस्ती
सर्द रात में हुई जमकर मस्ती (फोटो हैरी की होगी)फ्लैग:::: द मांकबेरीज रॉक बैंड की धुन पर जमकर थिरके युवालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोपाल मैदान में जुस्को एवं टाटा स्टील के साथ ही ग्रुप की अन्य कंपनियों के सहयोग से चल रहे जमशेदपुर फेस्टिवल के तहत गुरुवार को रॉक बैंड का बोलबाला रहा. बैंड की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement