जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और महामंत्री बीके डिंडा के बीच की तल्खी थोड़ी दूर होती नजर आ रही है. बताया जाता है कि इस सप्ताह बिष्टुपुर स्थित बारी मेंशन की बैठक थी.
पूर्व महामंत्री एसएन सिंह भी मौजूद थे. बैठक के बाद सारे लोग चले गये, लेकिन दोनों एक ही कमरे में करीब एक घंटे तक बैठे रहे. दोनों के बीच सारे गिले-शिकवे दूर किये गये, जिसका नतीजा भी सामने आया. महामंत्री बीके डिंडा ने तत्काल अध्यक्ष की मांग पर संविधान संशोधन की बैठक बुला ली है. यह चर्चा का विषय है.
कमेटी मेंबर शैलेंद्र राय ने कहा कि अध्यक्ष महामंत्री साथ काम करें तो इससे मजदूरों का भला होगा. कमेटी मेंबर जोगिंदर सिंह जोगी ने कहा कि दोनों के साथ मिल कर काम करने में ही सबकी भलाई है. महामंत्री ने जो बैठक बुलायी है, वह स्वागत योग्य कदम है.