इससे पूर्व विवि प्रबंधन ने बीएड व एमएड शिक्षकों की बहाली हेतु साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की थी. लेकिन राजभवन से साक्षात्कार नहीं लेने का आदेश मिलने के बाद उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद विवि ने राजभवन को पत्र लिखकर शिक्षकों की कमी को दूर करने की बात कहीं. पंचायत चुनाव को लेकर शिक्षक बहाली की प्रक्रिया बंद कर दी गयी थी.
Advertisement
राजभवन से आया आदेश, बीएड व एमएड शिक्षकों का होगा साक्षात्कार
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड शिक्षकों को अनुबंध पर बहाल करने के लिए साक्षात्कार होगा. 2 जनवरी के बाद कभी भी विवि प्रबंधन इस संबंध में सूचना जारी कर सकता है. विवि प्रबंधन के पास बीएड व एमएड शिक्षकों की बहाली को लेकर राजभवन से दिशा- निर्देश मिल गया है. इसमें शिक्षकों की […]
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में बीएड व एमएड शिक्षकों को अनुबंध पर बहाल करने के लिए साक्षात्कार होगा. 2 जनवरी के बाद कभी भी विवि प्रबंधन इस संबंध में सूचना जारी कर सकता है. विवि प्रबंधन के पास बीएड व एमएड शिक्षकों की बहाली को लेकर राजभवन से दिशा- निर्देश मिल गया है. इसमें शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया 2015-17 के विद्यार्थियाें का पाठ्यक्रम शुरू होने से पूर्व पूरी करने को कहा गया है.
एक साल का होगा अनुबंध : बीएड व एमएड शिक्षकों की बहाली एक साल के अनुबंध पर होगी. जिसके बाद प्रत्येक साल नवीकरण किया जायेगा. विवि की ओर से पुन: एक बार इसके लिये तिथि घोषित करेगी. विज्ञापन के जरिये तिथि घोषित होगी. जिसमें अभ्यर्थी आवेदन कर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं. इधर, कोल्हान विवि के अंभीभूत कॉलेजों में तृतीय मैरिट लिस्ट के बीएड विद्यार्थियों का नामांकन जारी है. जबकि कुछ कॉलेजों में पढ़ाई आरंभ हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement