जमशेदपुर: रेलवे यात्री सुविधा का ध्यान रखते हुए अब पैसेंजर ट्रेनों में स्लीपर (शयनयान) कोच लगाने का फैसला किया गया है. फिलहाल ट्रॉयल के लिए 16 दिसंबर से दो पैसेजर ट्रेन को नयी व्यवस्था के तहत चलाया जायेगा.
दपू रेलवे ने इन चयनित पैसेंजर ट्रेनों में लगने वाले स्लीपर कोच की बर्थ मुहैया कराने के साथ-साथ तत्काल को भी लागू किया है, जिससे यात्री 24 घंटे पहले अपनी यात्री का कंफर्म बर्थ ले सकेंगे. हालांकि तत्काल सुविधा लेने वाले यात्रियों को तत्काल का शुल्क चुकाना पड़ेगा.
इस संबंध में दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग एंड पैसेंजर एम्युनिटिज सर्विस) ने विधिवत नोटिफिकेशन जारी है, साथ ही इसे लागू करने के लिए चक्रधरपुर व खड़गपुर के सीनियर डीसीएम के साथ टाटानगर समेत संबंधित संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर विधिवत सूचित किया है.