21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विग इंगलिश स्कूल के जूनियर विंग की प्राइज नाइट

विग इंगलिश स्कूल के जूनियर विंग की प्राइज नाइट हेडिंग:::: होनहारों को मिला पुरस्कार फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंगलिश स्कूल में स्कूल के जूनियर विंग के प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की […]

विग इंगलिश स्कूल के जूनियर विंग की प्राइज नाइट हेडिंग:::: होनहारों को मिला पुरस्कार फोटो दूबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर स्थित विग इंगलिश स्कूल में स्कूल के जूनियर विंग के प्राइज नाइट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीअो आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर की. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना की. कार्यक्रम का थीम कार्निवाल अॉफ सीजन तय किया गया था. इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. बच्चों ने बाल श्रमिक पर आधारित लघु नाटक पेश किया. बच्चों ने ‘हम सब एक हैं’ नामक नाटक पेश किया अौर बताया कि एकता में कितना बल है. इस दौरान अलग-अलग क्लास के टॉप थ्री को पुरस्कृत किया गया. इन्हें मिला पुरस्कार नर्सरी : देव कुमार दास, आर्यन, सृजन सान्याल एलकेजी : संजना, आर्यन, वैष्णवी यूकेजी : स्नेहा, अंकिता , श्रद्धा क्लास 1 : खुशी, तृशा, रोशन, जया, तुषा, रितिश क्लास 2 : अनिमेष, रोहित, सृष्टि क्लास 3 : अपर्णा, हर्षित, अवंति, उसरा क्लास 4 : उत्कर्ष, आकांक्षा, राहुल कलास 5 : सौम्या, रुचि, शुभम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें