14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालबाबा व मरीन ड्राइव में सड़क किनारे नो पार्किंग तय

लालबाबा व मरीन ड्राइव में सड़क किनारे नो पार्किंग तय – गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) और मरीन ड्राइव में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग (नो पार्किंग जोन) पर यातायात पुलिस ने रोक लगा दी है. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर […]

लालबाबा व मरीन ड्राइव में सड़क किनारे नो पार्किंग तय – गाड़ी खड़ी करने पर लगेगा जुर्माना संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक) और मरीन ड्राइव में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की पार्किंग (नो पार्किंग जोन) पर यातायात पुलिस ने रोक लगा दी है. यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि औचक निरीक्षण कर वाहनों की पार्किंग करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूला जायेगा. प्रभात खबर में बर्मामाइंस ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप (सिंह होटल मोड़) सड़क के दोनों तरफ हाइवा वाहन खड़े कर पार्किंग स्टैंड बनाने की खबर प्रकाशित होने पर यातायात डीएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर सभी यातायात थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सड़क किनारे बड़े वाहनों की पार्किंग पाये जाने पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने का आदेश दिया है. नो इंट्री टूटने के पहले लग जाते हैं वाहन बर्मामांइस ट्यूब कंपनी गेट से ग्राम समिति मोड़ (सिंह होटल तक), मरीन ड्राइव रोड और आरडी टाटा गोलचक्कर के समीप सुबह, दोपहर और रात में नो इंट्री टूटने के पहले बड़े वाहनों की कतार सड़क पर लगने लगती है. बड़े वाहनों के आड़े-तिरछे लगने से जाम लग जाता है. वर्जन : मरीन ड्राइव रोड, ट्यूब गेट से टीटीएस व अन्य जगहों पर नो इंट्री, गलत जगह बड़े वाहनों की पार्किंग करते पाये जाने पर वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जायेगा. – विवेकानंद ठाकुर, यातायात डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें