Advertisement
श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती. सीजीपीसी की बैठक में लिया गया निर्णय, 16 को जुगसलाई से निकलेगा नगर कीर्तन
जमशेदपुर: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 349वीं जयंती पर जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा से 16 जनवरी को नगर कीर्तन निकलेगा. उक्त निर्णय रविवार को हुई सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की बैठक में लिया गया. बैठक में स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान मोहन सिंह शामिल नहीं थे. वहीं सदस्य सह […]
जमशेदपुर: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 349वीं जयंती पर जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा से 16 जनवरी को नगर कीर्तन निकलेगा. उक्त निर्णय रविवार को हुई सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) की बैठक में लिया गया. बैठक में स्टेशन रोड गुरुद्वारा के प्रधान मोहन सिंह शामिल नहीं थे.
वहीं सदस्य सह सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह से उपस्थित लोगों ने जुगसलाई से नगर कीर्तन निकालने का आग्रह किया. उनका समर्थन बारीडीह गुरुद्वारा के प्रधान समेत अन्य ने किया. नगर कीर्तन जुगसलाई फाटक, जुगसलाई थाना, बिष्टुपुर मेन रोड, जुस्को कार्यालय, कीनन स्टेडियम से साकची गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचकर समाप्त होगा. बैठक में सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, महासचिव जसवंत सिंह भौमा, गुरदयाल सिंह, पाल सिंह, बलबीर सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू, सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान कमलजीत कौर, चेयरमैन दलबीर कौर, बार खालसा दल के महासचिव श्याम सिंह भाटिया, नौजवान सभा के महासचिव हरविंदर सिंह, सोहन सिंह, तरसेम सिंह, गुरिंदर सिंह समेत कई गुरुद्वारा के प्रधान व सचिव मौजूद थे.
गतका पार्टी व धर्म प्रचार कमेटी पर प्रतिबंध
श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सीजीपीसी की देखरेख में बनी कंट्रोलर कमेटी ने नगर कीर्तन में गतका पार्टी व धर्म प्रचार कमेटी को नकारात्मक पाया था. इसे देखते हुए गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर निकलने वाले नगरकीर्तन में दोनों पर प्रतिबंध लगाया है. निर्णय लिया गया है कि सीजीपीसी के अनुमति के बिना गतका पार्टी व धर्म प्रचार कमेटी नगर कीर्तन में शामिल नहीं होगी. धर्म प्रचार कमेटी की ओर से व्यक्ति विशेष को निशाना बनाने पर चिंता व्यक्त की गयी.
साबत-सूरत बने पंच प्यारे
बैठक में दलबीर कौर ने कहा कि साबत-सूरत (अमृत संस्कार से परिपूर्ण) महिला-पुरुष नगर कीर्तन में चलने वाले जत्था के आगे पंज प्यारे बनें. जिनमें अमृत संस्कार नहीं है, उन्हें पंज प्यारे न बनाया जाये.
जत्थेदार, भोगल समेत आठ जुड़े
सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए आठ लोगों को कमेटी में शामिल किया. इनमें जत्थेदार सुच्चा सिंह, गुरुचरण सिंह भोगल, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुरजीत सिंह छिते, जयमल सिंह, हरदयाल सिंह, जसबीर सिंह गांधी व जोगिंदर सिंह शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement