7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिल गुप्ता अध्यक्ष व अजय आर्या बने सचिव

जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ लियाफी जमशेदपुर मंडल परिषद का सातवां अधिवेशन रविवार काे सिदगाेड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयाेजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व मध्य के सचिव […]

जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ लियाफी जमशेदपुर मंडल परिषद का सातवां अधिवेशन रविवार काे सिदगाेड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में आयाेजित किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला ने किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु, पूर्व मध्य के सचिव राज नारयण देव, जमशेदपुर मंडल के वरीय प्रबंधक रत्नाकर पटनायक, रविंद्र झा एवं संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. इस अधिवेशन में गढ़वा, डाल्टनगंज, जपला, गुमला, सिमडेगा, लाेहरदगा, मांडर, खेलारी, रांची, हिनू, रांची, घाटशिला, बहरागाेड़ा, चाईबासा, नाेवामुंडी, चक्रधरपुर, चांडिल, बुंडू, खूंटी, गाेविंदपुर, जमशेदपुर शाखा के प्रतिनिधियाें ने हिस्सा लिया. अधिवेशन काे संबाेधित करते हुए प्रमुख वक्ता अभिकर्ता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी शंकर शुक्ला ने कहा कि एलआइसी में उत्पाद की कमी हाेने के कारण वर्तमान समय में बाजार में कंपीटिशन की दाैड़ में बीमा करनेवालाें काे काफी कठिनाइयाें का सामना करना पड़ रहा है. एजेंट रेगुलेशन एक्ट में बदलाव एवं सेक्शन 44 काे फिर से बहाल करने के लिए विशेष मांग की जा रही है. अभिकर्ताआें की घटती संख्या भी चिंता का विषय है. सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि अभिकर्ताआें की लड़ाई द्विपक्षीय है, प्रबंधन आैर सरकार दाेनाें काे इस आेर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रत्नाकर पटनायक ने कहा कि जमशेदपुर मंडल की कुल आबादी महज 20 प्रतिशत ही बीमित है,जिसे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदमा उठाना चाहिए.

कार्यक्रम काे सफल बनाने में दिलीप कुमार मिश्रा, निमाई चंद्र दास, इंद्रजीत सिंह, मनाेज कुमार मिश्रा, अजय कुमार झा, प्रमाेद कुमार पूर्वे , दिलीप मंडल, बीरेंद्र राय, मुन्नी प्रसाद सिंह, आेमप्रकाश इनानी, सराेज चाैधरी, विपिन महताे, राजीव कुमार सिंह, अशाेक चाैधरी, बाैबी, ललित शर्मा, आरबी शरण, शैलेंद्र कुमार झा, निमाई कायल, सुशील कुमार अग्रवाल, केके मन्ना, संजय सिंह, निर्मल श्रीवास्तव, डॉ विमल कुमार, करुणा कुमारी, दिनेश अग्रवाल, रवि कुमार, सुदीप मंडल, जीतेंद्र कुमार समेत शहर के काफी अभिकर्ता उपस्थित थे.
अंत में मंडल परिषद की नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कुशनु बाेदरा, अरशद अहमद खान, सचिव अजय कुमार आर्या, सह सचिव आरआर पांडेय, एसबीके सिंह आैर काेषाध्यक्ष विनाेद कुमार उपाध्याय काे चुना गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें