23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थिति बिगड़ी, 4 स्टूडेंट एमजीएम में भरती

जमशेदपुर: अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे सागर समीर, सीमा कुमारी, अब्दुल वाहिद, ममता कुमारी की स्थिति बिगड़ने पर देर शाम उन्हें एमजीएम में भरती किया गया. सीमा कुमारी की स्थिति अधिक खराब होने पर आइसीयू में भरती कराया गया है. बाकी छात्र डीसी ऑफिस के समक्ष हड़ताल पर डटे हुए […]

जमशेदपुर: अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठे सागर समीर, सीमा कुमारी, अब्दुल वाहिद, ममता कुमारी की स्थिति बिगड़ने पर देर शाम उन्हें एमजीएम में भरती किया गया.

सीमा कुमारी की स्थिति अधिक खराब होने पर आइसीयू में भरती कराया गया है. बाकी छात्र डीसी ऑफिस के समक्ष हड़ताल पर डटे हुए हैं. हालांकि बुधवार से डीसी ऑफिस पर बैठे पारा मेडिकल छात्र शुक्रवार को भूख हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर सकते हैं. रांची में पारा मेडिकल के छात्रों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्रों ने शुक्रवार को हड़ताल समाप्त करने का संकेत दिया है. शुक्रवार को भी शहर के कई छात्र संगठनों ने पारा मेडिकल के छात्रों को अपना समर्थन दिया.

डीसी ऑफिस पहुंचे झामुमो विधायक विद्युत वरण महतो ने भी अनशन स्थल पहुंच उनकी मांगों को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया. इधर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने पारा मेडिकल के छात्रों के समर्थन में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक आरवाई चौधरी एवं प्राचार्य एएम मिश्र से वार्ता की. अस्पताल प्रबंधन की ओर से पारा मेडिकल छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण देने,लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स व्यवस्था करने, रेंगुलर क्लास कराने, छात्राओं के रहने के लिए हॉस्टल की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन डॉ दिनेशानंद गोस्वामीको दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें