9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीडब्ल्यूयू : बोनस पर विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में यूनियन नेतृत्व की बोनस के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने यूनियन नेतृत्व को घेरा अौर कमेटी सदस्यों ने खिंचायी की. कमेटी सदस्यों ने बोनस के मुद्दे पर ऐसे सवाल उठाया जिसका यूनियन के कुछ पदाधिकारी जवाब ढूढ़ते रहे. बाद में स्टील कंपनियों में आर्थिक मंदी का हवाला […]

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में यूनियन नेतृत्व की बोनस के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने यूनियन नेतृत्व को घेरा अौर कमेटी सदस्यों ने खिंचायी की. कमेटी सदस्यों ने बोनस के मुद्दे पर ऐसे सवाल उठाया जिसका यूनियन के कुछ पदाधिकारी जवाब ढूढ़ते रहे. बाद में स्टील कंपनियों में आर्थिक मंदी का हवाला देकर बचने का प्रयास किया. शनिवार को सुबह साढ़े नौ बजे माइकल जॉन ऑडिटोरियम में टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग शुरू हुई. बैठक चार बजे शाम तक चली. श्रद्धांजलि सभा के बाद कोषाध्यक्ष प्रभात लाल ने अगस्त, सितम्बर और अक्तूबर महीने का एकाउंट पेश किया जिसे पास किया. यूनियन के महामं॑त्री बी के डिंडा ने पिछली कमेटी मीटिंग के मिनट्स को पढ़ा.
करीब 80 कमेटी सदस्यों ने अपनी बातें रखी व सवाल पूछे . अधिकतर सदस्यों ने बोनस समइाौता में यूनियन की अहमियत खत्म होने और कर्मचारियों को ठगने का आरोप लगाते हुए सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास किया. यूनियन के कई कमेटी सदस्यों ने सिक्यूरिटी विभाग के मामले, टीएमएच में कैथ लैब मेें पैसा लेने, जॉब फॉर जॉब स्कीम पर सवाल उठाए.
विपक्ष के कमेटी सदस्य अरुण सिंह ने कहा कि बोनस समइाौते से यूनियन की अहमियत कम हुई है और कर्मचारियो के साथ विश्वासघात किया गया है.
बोनस समइाौता से पहले हाउस से सलाह ली गई थी लेकिन जब बोनस हुआ तो हाउस के निर्णय की अवहेलना की गई. उन्होंने कहा कि बोनस के बाद प्रतिशत को लेकर जब चर्चा चल रही थी तो यूनियन के पदाधिकारी बोनस स्लिप और भुगतान आने की बात कहते हुए कर्मचारियों को गुमराह करते रहे लेकिन जब पेमेंट स्लिप आया तो यह बात सामने आयी कि बोनस 8.53 प्रतिशत ही हुआ है. कहा कि जॉब फॉर जॉब स्कीम हमेशा के लिए लागू होना चाहिए. लेकिन यह 20 दिसम्बर तक ही है.
सभी का एलटीए एक जैसा हो : विश्वाल
कोक प्लांट से कमेटी मेंबर विश्वजीत विश्वाल ने कहा कि सभी कर्मचारियों का एलटीए एक जैसा हो. कोक प्लांट का लंबित आईबी करवाया जाये
जुबिली पार्क में व्यवस्था बेहतर हो : नितेश
कमेटी मेंबर नितेश राज ने कहा कि जुबिली पार्क में शहरवासियों के लिए पिकनिक करने की बेहतर व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि व्यवस्था में बदलाव बेहतरी के लिए हो अौर लोगों को परेशानी नहीं हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें