21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर फेस्टिवल की सुरीली शुरुआत

जमशेदपुर फेस्टिवल की सुरीली शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सरदी को परवान चढ़ाती बढ़ती कनकनी और दुधिया रोशनी की चकाचौंध के बीच गोपाल मैदान में शनिवार शाम ‘जमशेदपुर फेस्टिवल -2015’ का विधिवत आरंभ हो गया. टाटा स्टील के तत्वावधान में आयोजित ‘ब्रांड जमशेदपुर’ के रूप में पहचान बनाते जा रहे इस वार्षिक कार्यक्रम की बंगाल के […]

जमशेदपुर फेस्टिवल की सुरीली शुरुआतलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सरदी को परवान चढ़ाती बढ़ती कनकनी और दुधिया रोशनी की चकाचौंध के बीच गोपाल मैदान में शनिवार शाम ‘जमशेदपुर फेस्टिवल -2015’ का विधिवत आरंभ हो गया. टाटा स्टील के तत्वावधान में आयोजित ‘ब्रांड जमशेदपुर’ के रूप में पहचान बनाते जा रहे इस वार्षिक कार्यक्रम की बंगाल के कैलिंपोंग स्थित गांधी आश्रम के चालीस बच्चों द्वारा प्रस्तुत वायलिन वादन के साथ अत्यंत सुरीली शुरुआत हुई. इसके बाद नृत्य और संगीत की अनेक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया. इसके साथ ही पहले दिन मास्टर शेफ प्रतियोगिता आयोजित हुई व होटलियर्स एसोसिएशन की ओर से फूड फेस्टिवल भी शुरू हुआ. शहर की दौड़ती भागती जिंदगी में फेस्टिवल की धीरे से हुई यह शुरुआत आगामी 24 दिसंबर तक धीरे-धीरे परवान चढ़ती जायेगी. इस दौरान शहरवासी एक से बढ़कर एक आकर्षक कार्यक्रमों के गवाह बनेंगे. उद्घाटन अवसर पर जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, आयोजन समिति के जीएम शरण, वंदना माथुर, रॉनी डीकोस्टा, प्रभाकर सिंह समेत टाटा स्टील के पदाधिकारी, उनके परिजन सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे. गैपो के बच्चों ने वायलिन वादन से मोहा सबका मन जमशेदपुर फेस्टिवल की शुरुआत के रूप में गांधी आश्रम फिलहार्मोनिक ऑर्केस्ट्रा (गैपो) के 40 बच्चों ने अपनी वायलिनों पर जब एक साथ संगीत की सुरमयी स्वर लहरियां छेड़ीं, तो गोपाल मैदान व उसके आसपास का पूरा माहौल संगीत की तरंगों पर हिलोरे लेने लगा. बच्चों ने अमेरिकन स्ट्रीट ऑर्केस्ट्रा की धुनों से लेकर नये पुराने हिंदी फिल्मी गीतों की धुनें प्रस्तुत की. साथ ही कैलिंपोंग की सुरम्य वादियों से लायी पहाड़ी जीवन की मादक सुगंध के रूप में पहाड़ी धुन भी प्रस्तुत की. इसने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. उम्र का मात्र चौदहवां वसंत देखने वाले उक्त चालीस बच्चों की प्रतिभा व उनकी संगीत साधना जिस रूप में लोगों तक पहुंच कर उनके कानों में मिसरी घोल रही थी, उस पर सभी वाह-वाह कह उठे. वहीं, हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतों की धुनों की प्रस्तुति ने तो लोगों को झुमाकर रख दिया. दल की बच्चियों ने अंत में मोहक नेपाली नृत्य ‘हिमालय की एक झलक’ प्रस्तुत किया. प्रस्तुति अंत में जुस्को के एमडी आशीष माथुर ने प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. लगा बॉलीवुड तड़काआयोजन की दूसरी प्रस्तुति के रूप में बॉलीवुड तड़का के अंतर्गत नगर के कलाकारों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दीं. इनमें टाटा स्टील अरबन सर्विसेज की ओर से आयोजित अंतर कम्युनिटी सेंटर नृत्य प्रतियोगिता में चयनित दलों की प्रस्तुतियां शामिल थीं. इस खंड की शुरुआत नवमीता गुप्ता व उनके दल की लड़कियों द्वारा गणेश वंदना पर प्रस्तुत कथक के साथ हुई. उनके बाद नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले दलों के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दीं, जो फिल्मी गानों पर आधारित थीं. नगर के इन उभरते किशोर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से कला प्रेमियों को उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद बंधायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें