10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टिविटी के जरिये मिलेगी नैतिक शक्षिा (फोटो : हैरी-13)

एक्टिविटी के जरिये मिलेगी नैतिक शिक्षा (फोटो : हैरी-13)पाठशाला लर्निंग सोल्यूशंस का पाठशाला व सेतु प्रोग्राम लांच (फ्लैग)-बच्चों के लिए सप्ताह में एक दिन आधा घंटा की कक्षा का संचालन किया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्लास में पढ़ाई के अलावा एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जायेगी. इसके लिए यूके में विकसित कैफे स्टाइल […]

एक्टिविटी के जरिये मिलेगी नैतिक शिक्षा (फोटो : हैरी-13)पाठशाला लर्निंग सोल्यूशंस का पाठशाला व सेतु प्रोग्राम लांच (फ्लैग)-बच्चों के लिए सप्ताह में एक दिन आधा घंटा की कक्षा का संचालन किया जायेगावरीय संवाददाता, जमशेदपुरक्लास में पढ़ाई के अलावा एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जायेगी. इसके लिए यूके में विकसित कैफे स्टाइल स्पीड ट्रेनिंग की पद्धति अपनायी जायेगी. पुणे की ट्रेनिंग प्रोवाइडिंग कंपनी पाठशाला लर्निंग सोल्यूशंस द्वारा इसे मूर्त रूप दिया जायेगा. कंपनी द्वारा शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में पाठशाला व सेतु प्रोग्राम लांच किया गया. इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित डीबीएमएस के बी चंद्रशेखर, ग्रेजुएट कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल, शिक्षाविद ललिता सरीन व समाजसेवी जया मित्रा ने दोनों प्रोग्राम की लांचिंग की. समारोह में उपस्थित शहर स्थित विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल, शिक्षक-शिक्षिका व प्रतिनिधियों को प्रोग्राम की जानकारी दी गयी. कंपनी के बिजनेस पार्टनर मृत्युंजय भट्टाचार्जी ने बताया कि यह प्रोग्राम एनसीइआरटी व सीबीएसइ के फ्रेमवर्क पर तैयार किया गया है. इसके लिए उन्होंने शहर स्थित विभिन्न प्राइवेट स्कूलों से संपर्क किया है. स्कूलों में इस प्रोग्राम के संचालन से कोर्स या सिलेबस प्रभावित नहीं होगा. स्कूल में बच्चों के लिए सप्ताह में एक दिन आधा घंटा की कक्षा का संचालन किया जायेगा. शिक्षक भी इससे संबंधित होंगे. उन्होंने बताया कि यह न्यूरो लिंगिवस्टिक प्रोग्राम है, जो वैज्ञानिक रूप से सत्यापित है. इसका उद्देश्य नैतिकता को बच्चों के व्यवहार में शामिल करना है. समारोह में कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव चौधरी, निदेशक सोनल सेठ, कार्ल एंब्रोस, जॉय, धीरज श्रीवास्तव, नवीन कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें