जमशेदपुर. एग्रिको के नंद नगर ऑक्सीजन कॉलोनी मैदान में शुक्रवार को विधिवत पूजापाठ के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हो गयी. गुरुवार को को कलश यात्रा निकाली गयी थी, जिसके पश्चात शुक्रवार को प्रातः 8ः00 बजे से आयोजन स्थल पर वेदी पूजन आरंभ हुआ. पूजा के पश्चात हवन आयोजित हुआ.
प्रवचन कर्ता वृंदावन से पधारे आचार्य सत्येंद्र शास्त्री के नेतृत्व में आयोजित उक्त पूजन अनुष्ठान अपराह्न 2ः00 बजे तक चला. इसके पश्चात संध्या 4ः00 बजे से श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई. कथा यज्ञ के पहले दिन शुक्रवार को प्रवचन कर्ता सत्येंद्र शास्त्री जी ने श्रीमद्भागवत के महात्म्य की चर्चा की.
उन्होंने श्रीमद्भागवत को मोक्ष प्रदाता बताते हुए इसकी कथा के श्रवण के अमित प्रभावों की चर्चा की. यज्ञाचार्य दयानंद पाठक एवं आयोजक कमलेश यादव के नेतृत्व में आयोजित उक्त कथानुष्ठान में आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. कथा आगामी 24 दिसंबर तक चलेगी.