9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो बस स्टैंड : नहीं होगी ऑटो से पार्किंग वसूली (मनमोहन 3 से 6)

मानगो बस स्टैंड : नहीं होगी ऑटो से पार्किंग वसूली (मनमोहन 3 से 6)- बन्ना की पहल पर जेएनएसी ने लगायी यात्री ऑटो से पार्किंग वसूली पर रोक संवाददाता, जमशेदपुरजेपी सेतु मानगो बस स्टैंड (भुइयांडीह) में यात्री ऑटो से पार्किंग के नाम पर वसूली अब नहीं होगी. जेएनएसी के कर दारोगा सह मानगो बस स्टैंड […]

मानगो बस स्टैंड : नहीं होगी ऑटो से पार्किंग वसूली (मनमोहन 3 से 6)- बन्ना की पहल पर जेएनएसी ने लगायी यात्री ऑटो से पार्किंग वसूली पर रोक संवाददाता, जमशेदपुरजेपी सेतु मानगो बस स्टैंड (भुइयांडीह) में यात्री ऑटो से पार्किंग के नाम पर वसूली अब नहीं होगी. जेएनएसी के कर दारोगा सह मानगो बस स्टैंड के प्रभारी अयोध्या सिंह ने बताया कि ऑटो के बस स्टैंड में प्रवेश करने पर चालकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. यात्री ऑटो चालक मानगो बस स्टैंड में सवारी को लेकर आ जा सकते हैं. शिकायत पर कार्रवाई ज्ञात हो कि बस स्टैंड में प्रवेश करने पर ऑटो चालकों से 25 रुपये की वसूली हो रही थी. इसे लेकर ऑटो चालकों में आक्रोश था. चालकों ने इसकी शिकायत पूर्व विधायक सह ऑटो यूनियन के नेता बन्ना गुप्ता से की थी. बन्ना गुप्ता के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. एक कर्मचारी को हटाया गया यात्री ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क वसूलने के मामले पर जेएनएसी के कर दारोगा सह मानगो बस स्टैंड के प्रभारी अयोध्या सिंह ने एक कर्मचारी को कार्य से हटा दिया. उक्त कर्मचारी पर गुरुवार की सुबह एक ऑटो चालक के साथ पार्किंग शुल्क वसूलने के दौरान मारपीट का आरोप था. यात्रियों के साथ ऑटो चालकों को फायदा : बन्ना गुप्ता पूर्व विधायक सह ऑटो यूनियन के संरक्षक बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्टैंड में यात्री ऑटो से किराया नहीं लेने से चालक के साथ यात्रियों को भी फायदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें