1971 के वीर सैनिकाें की याद में समाराेह कल, 18 सेना (संपादित)फ्लैग ::: पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले साकची केएसएमएस में विजय दिवस उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 1971 में पाकिस्तान काे परास्त करने की याद में आयाेजित विजय दिवस को लेकर रविवार काे साकची केरला समाजम सभागार में एक समाराेह आयाेजित किया जायेगा. जिसमें 1971 के वीर शहीद परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का, अरुण क्षेत्रपाल, निर्मलजीत सिंह शेखाें, कैप्टन महेंद्रनाथ मुल्ला, आइएनएस खुकरी व कई अनाम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर परिषद ने शुक्रवार को बारीडीह स्थित मैदान में बैठक की. संगठन महामंत्री वरुण कुमार ने बताया कि सैन्य प्रेम काे तरुणाें के दिलाे दिमाग तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. तभी देश की सीमाएं सुरक्षित रहेंगी. केरला समाजम सभागार में आयाेजित इस समाराेह की अध्यक्षता कर्नल ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन अाैर संचालन वरुण कुमार करेंगे. मौके पर मुख्य अतिथि-डीएलसी श्याम सुंदर पाठक, एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, कॉरपाेरेट अधिकारी रहे चंद्रेश्वर खां माैजूद रहेंगे. पूर्व सैनिकाें को किया जायेगा सम्मानित समारोह के दौरान 1971 के तीन वीर सेनानी हवलदार श्रीराम तिवारी, वी इश्वर राव आैर शुभ नारायण झा को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयाेजित होंगे. विजय दिवस काे लेकर शहर के मुख्य चाैक-चाैराहाें पर 30 बैनर लगाये गये हैं. वाहन पार्किंग आैर सुरक्षा का जिम्मेदारी सिद्धनाथ सिंह, जसबीर सिंह काे दी गयी है. आयाेजन को लेकर शहीद किशन दुबे और लेफ्टिनेंट कमांडर शहीद मनाेरंजन के परिजनाें समेत सामाजिक संगठनों और समाज के गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
1971 के वीर सैनिकों की याद में समारोह कल, 18 सेना (संपादित)
1971 के वीर सैनिकाें की याद में समाराेह कल, 18 सेना (संपादित)फ्लैग ::: पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले साकची केएसएमएस में विजय दिवस उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर 1971 में पाकिस्तान काे परास्त करने की याद में आयाेजित विजय दिवस को लेकर रविवार काे साकची केरला समाजम सभागार में एक समाराेह आयाेजित किया जायेगा. जिसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement