17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर किसी के जीवन को समझें : मुंडा

जमशेदपुर: माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि हर किसी के जीवन को समझने का प्रयत्न करना चाहिए. इनसान केवल खुद के जीवन को समझने का प्रयास करता है, जिसके कारण एक दुर्भावना जन्म लेती है और समाज में अनापेक्षित घटना जन्म लेती […]

जमशेदपुर: माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित पुस्तक लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि हर किसी के जीवन को समझने का प्रयत्न करना चाहिए. इनसान केवल खुद के जीवन को समझने का प्रयास करता है, जिसके कारण एक दुर्भावना जन्म लेती है और समाज में अनापेक्षित घटना जन्म लेती है.

उक्त बातें श्री मुंडा ने बुधवार को माइकल जॉन प्रेक्षागृह में साहित्यकार एचएन राम द्वारा लिखी दो पुस्तक दुर्योद्धन अभी मरा नहीं और औरतनामा के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही. समारोह में एडीसी गणोश कुमार ने कहा कि सामायिक घटनाओं पर त्वरित टिप्पणी इस तरह की किताबों सजीव दिखती है.

एसडीओ प्रेम रंजन ने कहा कि बेहतर परिस्थितियां का निर्माण हमें महिलाओं के लिए करना होगा. विषम परिस्थितियों में मार्ग दर्शन देना पुरुषों का काम है. वरिष्ठ पत्रकार रंजीत प्रसाद सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में महिलाओं ने समाज में अपनी दमदार उपस्थिति का परिचय कराते हुए अपनी बातों को बखूबी से रखने का काम शुरू किया है.

टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि समाज के दुर्योद्धनों पर काबू पाने की जरूरत है. समारोह में स्वागत भाषण देते हुए पुस्तक के लेखक एचएन राम ने कहा कि दुयोद्धन और धृतराष्ट हमारे अंदर हैं, जरुरत है तो सिर्फ मानसिकता बदलने की. समारोह की अध्यक्षता पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल ने की, जबकि संचालन पत्रकार रतन जोशी ने किया. मौके पर सरदार अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह, राकेश्वर पांडेय, विनोद सिंह, आरएन चौबे, अमित संघी, हरि वल्लभ सिंह आरसी, मनोज मिश्र, आर दयाल, सरयू पासवान, गोविंद दोदराजका, जयनंदन, जवाहरलाल शर्मा समेत काफी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें