Advertisement
पूर्वी सिंहभूम में ठंड से सबर समेत दो की मौत
धालभूमगढ़/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर िदया है. पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया है. गुरुवार को ठंड से एक सबर समेत दो लोगों की मौत हो गयी. धालभूमगढ़ प्रखंड की कनास पंचायत के बांधघुटू गांव के बिशु सबर की मौत ठंड से हो […]
धालभूमगढ़/जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर िदया है. पिछले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया है. गुरुवार को ठंड से एक सबर समेत दो लोगों की मौत हो गयी.
धालभूमगढ़ प्रखंड की कनास पंचायत के बांधघुटू गांव के बिशु सबर की मौत ठंड से हो गयी. बिशु सबर की लाश रम्हाशोली गोगलो गांव के बीच एसएमपी नहर के पास पड़ी थी.
बिशु की पुत्र वधु अलादि सबर ने बताया िक उसके ससुर मंगलवार को काम करने की बात कह कर सुबह घर से निकले थे. मगर रात होने पर भी घर नहीं लौटे. आसपास कुछ भी पता नहीं चला. बुधवार को लगभग 10 बजे सूचना मिली कि उनका शव कैनाल के पास पड़ा है. परिजनों ने शव को गांव लाकर पारंपरिक ढंग से अंतिम संस्कार कर दिया. हालांकि बीडीओ पूनम कुजूर ने इस बारे में अनभिझज्ञता जताते हुए बताया कि ठंड से किसी सबर की मौत होने की सूचना उनके पास नहीं है.
इधर, जमशेदपुर के हरहरगुट्टू निवासी कानूराम हांसदा (52) की गुरुवार को ठंड लगने से मौत हो गई. गुरुवार सुबह वह बाथरूम में गिर गये थे. जिसके बाद उन्हें टीएमएच लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement