स्थानीय युवकाें काे राेजगार आैर नागरिक सुविधा प्रदान करे टिनप्लेट, फोटो उमा 2 फ्लैग ::: झामुमाे नगर समिति ने टिनप्टेल कंपनी के प्रबंध निदेशक के नाम साैंपा ज्ञापन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे नगर समिति, जमशेदपुर के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को टिनप्लेट कंपनी गेट के सामने जाेरदार प्रदर्शन किया. प्रबंध निदेशक के नाम ग्यारह सूत्री ज्ञापन साैंप कर कंपनी में स्थानीय बेराेजगार युवकाें काे राेजगार दिलाने आैर कंपनी के आस-पास की बस्तियाें में मूलभूत नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी. कंपनी प्रबंधन द्वारा जनहित में काेई काम नहीं किये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताआें ने बड़ा अांदाेलन करने की चेतावनी दी है. श्यामल रंजन सरकार ने कहा कि टिनप्लेट कर्मचारी यूनियन, कंपनी प्रबंधन का एक प्रायाेजित विभाग बनकर रह गया है. ज्ञापन साैंपनेवालाें में अरविंद त्रिवेदी, अानंद कुमार, रविर नामता, जयंच चाैबे, पिंटू वर्मा, राजेश कर्मकार, साेहन लाल, विनय कुमार आदि शामिल थे.ये हैं मुख्य मांगें : यूनियन अध्यक्ष का चुनाव बैलेट के माध्यम से हो जिसमें सभी कर्मचारी हिस्सा लें, 15 साल से बंद पड़ी स्थायीकरण की प्रक्रिया काे शुरू की जाये, निबंधित कर्मचारियों के पुत्रों को नौकरी दी जाये, गंभीर मरीजाें काे बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टराें को रेफर किये जाने का आदेश जारी हो व कंपनी से निकलने वाले प्रदूषित पानी से इलाकाई लोग बीमार हो रहे हैं, इसकी समुचित व्यवस्था की जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्थानीय युवकों को रोजगार और नागरिक सुविधा प्रदान करे टिनप्लेट, फोटो उमा 2
स्थानीय युवकाें काे राेजगार आैर नागरिक सुविधा प्रदान करे टिनप्लेट, फोटो उमा 2 फ्लैग ::: झामुमाे नगर समिति ने टिनप्टेल कंपनी के प्रबंध निदेशक के नाम साैंपा ज्ञापन उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे नगर समिति, जमशेदपुर के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को टिनप्लेट कंपनी गेट के सामने जाेरदार प्रदर्शन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement