21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो : शहीद नर्मिल महतो का 65वां शहादत दिवस 25 को, फोटो हैरी 8

झामुमो : शहीद निर्मल महतो का 65वां शहादत दिवस 25 को, फोटाे हैरी 8फ्लैग ::: झामुमाे जिला समिति ने की बैठक, शहीद निर्मल महताे की जयंती आैर संगठन की मजबूती पर चर्चा- जमशेदपुर, मानगाे, जुगसलाई के लिए संयाेजक मंडली गठितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे का 65वां शहादत दिवस 25 […]

झामुमो : शहीद निर्मल महतो का 65वां शहादत दिवस 25 को, फोटाे हैरी 8फ्लैग ::: झामुमाे जिला समिति ने की बैठक, शहीद निर्मल महताे की जयंती आैर संगठन की मजबूती पर चर्चा- जमशेदपुर, मानगाे, जुगसलाई के लिए संयाेजक मंडली गठितउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे का 65वां शहादत दिवस 25 काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे स्मारक स्थल में मनाया जायेगा. जिसमें पार्टी सुप्रीमाे सह सांसद शिबू साेरेन, नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन, सांसद-विधायक, पूर्व सांसद-विधायक, केंद्रीय-जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता माैजूद रहेंगे. गुरुवार काे झामुमाे जिला समिति ने उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे समाधिस्थल कार्यालय में बैठक आयाेजित कर समारोह काे सफल बनाने व सदस्यता अभियान में तेजी लाने पर चर्चा की. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास साेरेन आैर संचालन जिला सचिव लालटू महताे ने किया. रामदास साेरेन ने कहा कि जिला के अंतर्गत सभी पंचायताें का पुनर्गठन व प्रखंड सम्मेलनाें काे आयाेजित करते हुए दस जनवरी से पहले प्रखंड समितियाें का पुनर्गठन किया जाना है. सभी प्रखंड अध्यक्षाें से संगठन की मजबूती-स्थिति में सुधार के लिए विचार आमंत्रित किये गये हैं. नगर समिति के अधीन बनायी पंद्रह समितियां, जल्द हाेगा गठनबैठक में तय हुआ कि जमशेदपुर नगर समिति के अंतर्गत की समितियाें काे पंद्रह भागाें में बांटा जायेगा. इनके नाम झामुमाे साकची समिति, साेनारी, कदमा, बिष्टुपुर, धातकीडीह, सीतारामडेरा, भुइयांडीह, सिदगाेड़ा, बारीडीह, टेल्काे, बर्मामाइंस, जेम्काे, बिरसानगर, गाेलमुरी व जमशेदपुर गैरेज यूनियन समिति होंगे. पुनर्गठन करने के लिए बनी संयाेजक मंडली में श्यामल सरकार, साेनू हेंब्रम, धनाई मुर्मू, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, बासु कर्माकर, शाहिद परवेज, प्रदीप सिंह, गाेपाल महताे, भाेला चालक, रंजीत सिंह, छाेटू लाेहार, दल गाेविंद लाेहार, आशीष नामता, परमजीत सिंह पम्मे, गुरमीत सिंह गिल शामिल हैं. वहीं जुगसलाई नगर पालिका समिति के गठन के लिए बनी संयाेजक मंडली में माेहम्मद जमील, गुलफाम गद्दी, सपन चटर्जी, बंटी सिंह, काकू शर्मा, शमीम मल्लिक, आफताब गद्दी, माेहम्मद जिलानी, माेहम्मद तनवीर, कुरबान, परवेज, अख्तर राजू, डब्लू गद्दी शामिल हैं. मानगाे अधिसूचित क्षेत्र समिति आैर उसके सभी वार्डाें काे पुनर्गठित करने के लिए बनायी गयी संयाेजक मंडली में कालू गाेराई, दीपक मुर्मू, अब्दुल बारी अंसारी, रमेश मुर्मू, विनाेद डे, फतेह चंद्र टुडू, मजरुल हक, हाेंदा दास, अजीत कुमार, शेख नसीर, सुरेश दास काे शामिल किया गया है. बैठक में उपस्थित थे : माेहन कर्मकार, राजू गिरी, राजू गिरी, सुमन महताे, कमलजीत काैर गिल, राेड़ेया साेरेन, सुनील महताे, हीरामनी मुर्मू, झायुमाे जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, प्रमाेद लाल, राज लकड़ा, सागेन पूर्ति, अजय रजक, गुरमीत सिंह गिल, बहादुर किस्कू, विद्यासागर दास, कालीपदाे गाेराई, आसिक मिश्रा, बाघराय मार्डी, मनाेज मुर्मू, शंभू दास, सुधीर साेरेन, जकता साेरेन, बबलू चाैधरी, जाेहन दास बास्के, बाली मार्डी, सविता सिंह, राेनी धवन, साेना पांडेय, आशीष नामता, पिंटू लाल, अमीत बरुवा, आनंद महताे, सीनू राव, क्रांति सिंह, प्रीतम हेंब्रम समेत काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें