17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले…

कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले… (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : ह्वील चेयर पर नृत्य करते कलाकारों के साथ थिरका फेजी ऑडिटोरियम-लोयोला एल्यूमिनाई एसोसिशन का एबिलिटी अनलिमिटेड कार्यक्रम आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में गुरुवार को लोयोला एल्यूमिनाई एसोसिएशन का दो दिवसीय एबिलिटी अनलिमिटेड कार्यक्रम आरंभ हुआ. कार्यक्रम में दार्जिलिंग […]

कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले… (फोटो : ऋषि.)फ्लैग : ह्वील चेयर पर नृत्य करते कलाकारों के साथ थिरका फेजी ऑडिटोरियम-लोयोला एल्यूमिनाई एसोसिशन का एबिलिटी अनलिमिटेड कार्यक्रम आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में गुरुवार को लोयोला एल्यूमिनाई एसोसिएशन का दो दिवसीय एबिलिटी अनलिमिटेड कार्यक्रम आरंभ हुआ. कार्यक्रम में दार्जिलिंग के कालिंपोंंग के गांधी आश्रम स्थित स्कूल के बच्चों ने वायलिन पर कई धुन बजायी व नृत्य प्रस्तुत कर सबों का खूब मनोरंजन किया. वहीं, एबिलिटी अनलिमिटेड फाउंडेशन के कलाकारों ने ह्वील चेयर पर सूफी से लेकर हैरतअंगेज योगासन व फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर रोमांचित कर दिया. छात्र-छात्राओं व एसोसिएशन ने कलाकारों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर सेबेस्टियन, एसोसिएशन के रोनाल्ड डिकोस्टा, विजय तलवार, महेंद्र गुप्ता, प्रतीम बनर्जी समेत अन्य सदस्य, शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा…कार्यक्रम की शुरुआत गांधी आश्रम स्कूल के 40 बच्चों की टीम द्वारा वायलिन वादन से हुई. निदेशक संतोष राय के निर्देशन में बच्चों ने अंग्रेजी धुन पायल ऑफ कैरोबियन समेत फिल्मी गीत दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा…, एक प्यार का नगमा है…, ह्वाई दिस कोलाबेरी डी…, आ भी जा…, तारे जमीं पर…, गजब का है दिन सोचो जरा… व अन्य गीतों की धुन बजाकर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद बच्चों ने नेपाली गीत कदम चाल आगी पाछी… व अन्य गीत पर मनमोहक गीत प्रस्तुत किये.नाम रोशन कर रहे गांधी आश्रम स्कूल के बच्चे : फादर सेबेस्टियनकार्यक्रम में लोयोला स्कूल के प्राचार्य फादर सेबेस्टियन समेत एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने इन बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. फादर सेबेस्टियन ने बताया कि गांधी आश्रम स्कूल की स्थापना एक कैनेडियन फादर ने की थी. स्लम बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल खोला गया था. कार्यक्रम में प्रस्तुति देनेवाले अधिकांश बच्चे स्लम एरिया से हैं, जो पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं.ह्वील चेयर पर हैरतअंगेज प्रदर्शन ने किया रोमांचितइसके बाद स्टेज पर ह्वील चेयर के साथ कलाकारों ने जैसे ही सूफी गीत ख्वाजा मेरा ख्वाजा… पर अपनी हुनर व क्षमता का प्रदर्शन शुरू किया, पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा. नृत्य गुरु व गिनीज बुक में नाम दर्ज करा चुके सैयद सलाउद्दीन पाशा के निर्देशन में इन कलाकारों ने महाभारत से लेकर देशभक्ति व मनोरंजक फिल्मी गीतों पर भी नृत्य प्रस्तुत कर सबों को रोमांचित व थिरकने पर मजबूर कर दिया. कलाकारों ने महाभारत के प्रसंगों पर आधारित क्लासिकल नृत्य पर खूब तालियां बटोरीं, तो ह्वील चेयर पर विभिन्न योगासन (शीर्षासन, चक्रासन आदि) का प्रदर्शन कर सबों को चकित कर दिया. फिल्मी गीत जुबि-जुबि पं पा रा… पर कलाकारों ने नृत्य किया, तो जैसे पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा. छात्र-छात्राएं भी सुर में सुर मिलाते हुए थिरकने लगे. वंस मोर, वंस मोर की आवाज आने लगी. इस पर सलाउद्दीन पाशा ने छात्रों को आगे और बेहतरीन प्रस्तुति देने की बात कहते हुए कलाकारों को एक बार फिर मंच पर बुलाया, फिर धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना…, कहते हैं हमको प्यार से इंडिया वाले… पर भी कलाकारों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करते हुए छात्र-छात्राओं का खूब मनोरंजन किया.सुन नहीं सकतीं पर नृत्य करती हैं युवतियांएबिलिटी अनलिमिटेड के कलाकारों के संबंध में जानकारी देते हुए सलाउद्दीन पाशा ने बताया कि उनकी इस टीम में शामिल युवतियां सुन नहीं सकतीं. लगातार रिहर्सल व पैरों के एक्शन से वे स्टेप समझती हैं. वहीं, कलाकारों की ह्वील चेयर मंच पर 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती हैं. इसी रिकॉर्ड की बदौलत उनकी टीम ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह बनायी है.—————————कलाकारों को लेकर फिल्म बनायेंगेअपनी टीम के कलाकारों की लगन, प्रतिभा व प्रदर्शन पर सलाउद्दीन पाशा ने कहा कि ऐसा कोई काम नहीं जो नहीं हो सकता. अत: धारणा को बदलने की जरूरत है. पहले खुद को बदलें, फिर समाज को, उसके बाद देश भी बदलेगा. उन्होंने कहा कि कलाकारों द्वारा इस प्रदर्शन का उद्देश्य लोगों तक संदेश पहुंचना है कि शारीरिक अक्षमता लक्ष्य हासिल करने में आड़े नहीं आती. बल्कि इसके लिए जज्बे की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में वह फिल्म का निर्माण करेंगे. इस काम कर रहे हैं. इसका उद्देश्य भावी पीढ़ी तक अपना संदेश पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें