7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवीण के मुद्दे पर टेल्को यूनियन की राजनीति तेज

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा टेल्को यूनियन उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर लगाये गये आरोप को लेकर बुधवार को टेल्को यूनियन की राजनीति गर्म रही. यूनियन में इसको लेकर दो खेमा (प्रवीण के समर्थन और विरोध) सक्रिय है. यूनियन में इस बात की भी चरचा होती रही कि कहीं इस मामले को […]

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में कार्यरत महिला कर्मचारी द्वारा टेल्को यूनियन उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार पर लगाये गये आरोप को लेकर बुधवार को टेल्को यूनियन की राजनीति गर्म रही. यूनियन में इसको लेकर दो खेमा (प्रवीण के समर्थन और विरोध) सक्रिय है. यूनियन में इस बात की भी चरचा होती रही कि कहीं इस मामले को तूल दिये जाने के पीछे यूनियन की राजनीति तो नहीं है.
प्रबंधन को अभी तक नहीं मिली है शिकायत : टाटा मोटर्स प्रबंधन को इस मामले की अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है. मीडिया में आयी खबर के बाद इस मामले में टाटा मोटर्स एडमिनिस्ट्रेशन, आई आर पदाधिकारी ने अपने स्तर से जानकारी ली पर कहीं भी लिखित शिकायत नहीं मिली.
आरोप गलत, जांच को तैयार : प्रवीण :महिला कर्मचारी द्वारा लगाये गये आरोप पर प्रवीण कुमार ने कहा है कि उनपर लगाया गया आरोप पूरी तरह गलत है. प्रबंधन व यूनियन नेतृत्व इस मामले की जांच करवा ले, वे पूरा सहयोग देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यूनियन के महामंत्री के सामने ही महिला कर्मचारी सहयोग के लिए आयी थी तो महामंत्री ने इस केस को हैंडल करने को कहा था. उन्होंने कहा कि फेसबुक व फोन पर तंग करने की जो बात है उस पर जो भी जांच कमेटी बनेगी वे पूरा सबूत देंगे. उन्होंने कहा कि उनको जो सूचना मिली है उसके अनुसार यूनियन के ही कुछ लोग इसमें घटिया राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं.
उपाध्यक्ष दें इस्तीफा : भाजपा
भारतीय जनता युवा मोरचा के गोविंदपुर मंडल उपाध्यक्ष धीरज सिंह व मंत्री शंभूनाथ तिवारी ने टेल्को यूनियन उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा है कि महिला कर्मचारी को देर रात फोन कर परेशान करने की घटना निंदनीय है. नैतिकता के आधार पर यूनियन उपाध्यक्ष को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री से भी मांग की है कि एेसे पदाधिकारी को अविलंब पदमुक्त कर देना चाहिए.
प्रवीण इस्तीफा दें : अमित भद्रा
टेल्को यूनियन के प्लांट थ्री से कमेटी मेंबर अमित भद्रा ने कहा है कि नैतिकता के आधार पर प्रवीण कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्लांट थ्री के कर्मचारियों की अोर से इस मामले में यूनियन अध्यक्ष व महामंत्री से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की गयी है.
कमेटी मेंबर संजय मिश्रा ने मांगा इस्तीफा: टेल्को वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर संजय मिश्रा ने यूनियन उपाध्यक्ष पर लगे आरोप के बाद उनसे इस्तीफा देने की मांग की है. संजय मिश्रा ने बताया कि ऐसे आरोपों से यूनियन की छवि प्रभावित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें