7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली दरें बढ़ने से आम उपभोक्ता परेशान

बिजली दरें बढ़ने से आम उपभोक्ता परेशानसबने कहा नये वर्ष में सरकार ने महंगाई का तोहफा दिया, हर घर का बजट खराब कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली नियामक की मंजूरी के बाद पहली जनवरी 2016 से बिजली मंहगी लागू होने वाली है. इसका सीधा असर आम उपभोक्ता के जेब पर पड़ेगा. बिजली उपयोग करने पर बिल भुगतान […]

बिजली दरें बढ़ने से आम उपभोक्ता परेशानसबने कहा नये वर्ष में सरकार ने महंगाई का तोहफा दिया, हर घर का बजट खराब कियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिजली नियामक की मंजूरी के बाद पहली जनवरी 2016 से बिजली मंहगी लागू होने वाली है. इसका सीधा असर आम उपभोक्ता के जेब पर पड़ेगा. बिजली उपयोग करने पर बिल भुगतान करने के समय निश्चित रूप में उनकी परेशानी बढ़ने वाली है. इधर, प्रभात खबर की टीम ने मंगलवार को ग्रामीण,आम उपभोक्ता, गृहणी अौर उद्यमी से बात की उनसे बिजली महंगी होने पर प्रक्रिया ली. प्रस्तुत है उसका संपादित अंशग्रामीण उपभोेक्ता (फोटो के आनंद 1)गांव में बिजली आपूर्ति तो ठीक नहीं है, ट्रांसफारमर खराब होने पर गांव के लोग चंदा देना पड़ता ही है. लेकिन सरकार ने सिस्टम को दुरूस्त किये बिना ही बिजली दरें महंगी करने का फैसला किया, जो अनुचित है. इसे जनहित में वापस लेना चाहिए. करण हांसदा, गैताडीह, जमशेदपुर प्रखंड.शहरी उपभोक्ता (फोटो के आनंद 2)बिजली दर महंगी होने से आम उपभोक्ता परेशान होगा. सरकार का क्या यहीं अच्छे दिन है. मानगो में सबसे अधिक बिजली की समस्या है, लोड शेडिंग के नाम पर बिजली कटता है, इसपर गरमी, बरसात में कोई दिन एेसा नहीं बीता जिसमें समस्या नहीं थी. कृष्णदेव प्रसाद, गोकुलनगर,डिमना, मानगो.गृहणी (फोटो के आनंद 3)बिजली की दरें महंगी होने से घर का सारा बजट बिगड़ जायेगा. सरकार के साथ बिजली विभाग को मौजूदा व्यवस्था में बिजली आपूर्ति को पहले दुरूस्त करने पर फोकस करना चाहिए, लेकिन सरकार जनता को छोड़कर मुनाफा कमाने पर जोर दे रही है. शांति घोष, कदमा.छोटे व्यवसायी (फोटो के आनंद 4)बिजली दर बढ़ाने से निश्चित रूप से परेशानी बढ़ेगी, लेकिन सरकार को दर बढ़ाने पर 24 घंटे बिजली की सुविधा मुहैया कराने की गारंटी लेनी चाहिए. ताकि कारोबार में नुकसान नहीं हो. लेकिन इस पर सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं है. इंदूभूषण दे, कदमा.बड़े उद्यमी (फाइल फोटो लगायें)बिजली दरें बढ़ाने के बजाय बिजली विभाग को बिजली आपूर्ति को पहले दुरूस्त करना चाहिए. डिमांड के मुताबिक बिजली की आपूर्ति नहीं हो हो रही है. बिजली कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हो रह है, इस कारण अच्छे उद्यमी अपना कारोबार बंद कर रहे है. सुरेश सोनथालिया, अध्यक्ष, सिंहभूम चैंबर अॉफ कॉमर्स, जमशेदपुर.अधिकारी के बोलबिजली की नयी दर पहली जनवरी 2016 से लागू हो गयी है, लेकिन बोर्ड के स्तर से इसका नोटिफिकेशन नहीं मिला है. नोटिफिकेशन के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. एपी सिंह, विद्युत जीएम, जेएसइबी, जमशेदपुर.\\\\\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें