जमशेदपुर : टेल्को के बजरंगी बागान रोड नंबर पांच निवासी अधिवक्ता ललित कुमार प्रसाद के घर से 3.5 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गयी है. टेल्को थाना में ललित के छोटे भाई धर्मेंद्र कुमार के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना 25 नवंबर की है. ललित कुमार का टीएमएच में इलाज चल रहा है. ललित की पत्नी और बच्चे घर में ताला बंद कर लक्ष्मीनगर में धर्मेंद्र कुमार के घर गये थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दर्ज मामले के मुताबिक 26 नवंबर की सुबह धर्मेंद्र अपने भाई के घर पहुंचा, तो मेनगेट का ताला टूटा था. कमरे में सारा सामान बिखरा था. वहीं अलमारी में रखे जेवर गायब थे. उन्होंने पुलिस को बताया है कि घर में काम करने वाले राज मिस्त्री को जानकारी थी कि उनकी भाभी अलमारी की चाबी कहां रखती है और जेवर कहां रखे हुए हैं. मिस्त्री का नाम राजू है. वह लक्ष्मीनगर रोड नंबर दो में रहता है.