जमशेदपुर : शहर के तीन चिकित्सकों के चार ठिकानों पर सोमवार की सुबह अपर आयुक्त राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. जानकारी के अनुसार विभाग ने डॉ रेणुका चौधरी के बाराद्वारी (साकची) स्थित एपेक्स अस्पताल, डॉ चौधरी के साथ पार्टनरशिप में सौरभ अग्रवाल के बाराद्वारी स्थित आइडियल इमेजिंग डायग्नोस्टिक, शहर के न्यूरो चिकित्सक डॉ फतेह बहादुर सिंह के गोलमुरी स्थित आकाशदीप प्लाजा का क्लिनिक और चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ उर्मेश लुकतुके का आम बागान स्थित क्लिनिक पर टीम पहुंची.
Advertisement
3 डॉक्टरों के यहां आयकर सर्वे
जमशेदपुर : शहर के तीन चिकित्सकों के चार ठिकानों पर सोमवार की सुबह अपर आयुक्त राजेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में आयकर विभाग ने सर्वे शुरू किया. जानकारी के अनुसार विभाग ने डॉ रेणुका चौधरी के बाराद्वारी (साकची) स्थित एपेक्स अस्पताल, डॉ चौधरी के साथ पार्टनरशिप में सौरभ अग्रवाल के बाराद्वारी स्थित आइडियल इमेजिंग डायग्नोस्टिक, शहर […]
सर्वे में उनके कारोबार से जुड़े कई दस्तावेज के बारे में जानकारी मिली है. हालांकि करवंचना हुई है या नहीं, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आयकर विभाग दस्तावेज और हार्डडिस्क खंगाल रही है, ताकि सही आंकड़ा सामने आ सके. चिकित्सकों की फीस और प्रतिदिन कितने मरीजों का चेकअप करते हैं, इसकी जानकारी ली गयी है.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जितना रिटर्न दिखाया जाता है, उसका आधा भी इनकम टैक्स विभाग के पास जानकारी नहीं दी जाती है. अपर आयकर आयुक्त राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी जांच चल रही है. जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा कि कितने की करवंचना का मामला है. अभी जांच चल ही रही है. इस कारण पूरी जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement