टाटा- यशवंतपुर अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी

जमशेदपुर: टाटा- यशवंतपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है.यह ट्रेन अभी सप्ताह में एक दिन चलती है. इस कारण इसमें काफी भीड़ रहती है. पहले दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा- एलप्पी ट्रेन थी, जिसमें सालों भर वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति रहती थी. अब दक्षिण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2013 9:31 AM

जमशेदपुर: टाटा- यशवंतपुर एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी. रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी प्रदान कर दी है.यह ट्रेन अभी सप्ताह में एक दिन चलती है. इस कारण इसमें काफी भीड़ रहती है. पहले दक्षिण भारत जाने के लिए टाटा- एलप्पी ट्रेन थी, जिसमें सालों भर वेटिंग लिस्ट वाली स्थिति रहती थी.

अब दक्षिण भारतीयों, छात्र-छात्राओंके अलावा इलाज के लिए वेल्लोर जानेवालों और तिरूपति के दर्शन के लिए जाने वालों की परेशानी कम होगी.

सांसद की पहल पर कामयाबी मिली: इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने के पीछे सांसद डॉ अजय कुमार का बहुत बड़ा योगदान है. वे लगातार रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड से ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग कर रहे थे.अंतत: बोर्ड ने मंजूरी दे दी. दपू रेलवे जोनल यूजर्स सलाहकार कमेटी मेंबर सुरेश सोंथालिया व भरत सिंह ने इसका फेरा बढ़ाने का मुद्दा जोरशोर से उठाया था.

Next Article

Exit mobile version