जमशेदपुर: साकची शीतला मंदिर के पास स्थित एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर हॉस्टल की सुरक्षा में तैनात होम गार्ड विराम मुमरू व अमीन ठाकुर की जूनियर डॉक्टरों ने पिटाई कर दी. घटना रविवार की रात की है.
घायल दोनों होमगार्ड जवानों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना साकची पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था. सोमवार की सुबह होमगार्ड के जवानों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी समेत उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम एसएसपी तथा जिला समादेष्टा को घटना की जानकारी देते कार्रवाई की मांग की है.
घायल विराम मुमरू ने बताया कि रविवार की रात वे लोग डॉक्टर हॉस्टल के पास डय़ूटी कर रहे थे. रात लगभग दो बजे दो जूनियर डॉक्टर शराब पीकर आये और गाली गलौज किया. गाली देने से मना करने पर उन लोगों ने मारपीट की, जिससे वे लोग जख्मी हो गये.