चैरिटी हाउस ओवरऑल चैंपियनफ्लैग:::: केरला समाजम मॉडल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोमवार को जेआरडी में केरला समाजम मॉडल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चैरिटी हाउस (176) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पीस हाउस (138) को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. चैरिटी हाउस को ही बेस्ट मार्च पास्ट के खिताब से भी नवाजा गया. बालक वर्ग में कक्षा 12वीं के शुभम कुमार व बालिका वर्ग में कक्षा छठी की कृष्णा रॉय को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला. स्कूल के जूनियर कक्षा के छात्र-छात्राओं ने लिटिल चैंप ऑन द फ्लोर, हैप्पी फीट, द टाइटन, द कराटे एंड योगा ड्रील प्रस्तुत करके उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. उद्घाटन समारोह में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के चीफ ऋतुराज सिन्हा मौजूद थे. टीके सुकुमारण ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल नंदनी शुक्ला आदि मौजूद थे. ————–केरला समाजम हिंदी स्कूल : साहस हाउस बना विजेता जमशेदपुर. जेआरडी में आयोजित केरला समाजम हिन्दी स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में साहस हाउस कुल 135 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. तनमय हाउस 107 अंक के साथ उपविजेता बना. प्रतियोगिता के दौरान स्कूल के सभी वर्गों के छात्रों ने जोरदार उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दर्ज करायी. प्रतियोगिता में चार हाउस नि:स्वार्थ, प्रगति, साहस व तनमय ने भाग लिया. मुख्य अतिथि केरला समाजम के अध्यक्ष केपीजी नायर मौजूद थे. समारोह में स्कूल के प्रिंसिपल अनुरंजन, नंदनी शुक्ला, राजन कौर, शशिबाला, सुदीप्ता दास, शिप्रा चक्रवर्ती, अरविंद, रूपाली व रूबी आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चैरिटी हाउस ओवरऑल चैंपियन
चैरिटी हाउस ओवरऑल चैंपियनफ्लैग:::: केरला समाजम मॉडल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसोमवार को जेआरडी में केरला समाजम मॉडल स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें चैरिटी हाउस (176) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पीस हाउस (138) को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement