जमशेदपुर: टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का अध्ययन किया.
पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों का बयान भी कलमबंद किया गया है. फोरेंसिक रिपोर्ट से मुंबई पुलिस को कई जानकारियां मिली हैं. इस संबंध में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों से भी बातचीत की गयी है.
उक्त जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस के डीएसपी प्रशांत देशपांडे ने बताया कि पूरी जानकारी जुटायी जा रही है. मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हर पहलू की जांच की जा रही है. शिकायतकर्ता व परिवारवालों का बयान लिया जा चुका है.