जमशेदपुर: राज्य स्तरीय इंटर स्कूल साइंस क्विज में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो की टीम ने अपना झंडा गाड़ा. उसने 202 अंकों के साथ विजेता का खिताब जीता, जबकि डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर की टीम 181 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.
विजेता टीम को 15000 रुपये और ट्रॉफी जबकि उप विजेता टीम को 9000 रुपये और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि हर साल प्रसिद्ध वैज्ञानिक सह डायरेक्टर स्व पी रामचंद्र राव की स्मृति में राज्य स्तरीय क्विज का आयोजन किया जाता है.
सोमवार को एनएमएल ऑडिटोरियम में क्विज का आयोजन किया गया. सबसे पहले एनएमएल के डायरेक्टर एस श्रीकांत ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया. उन्होंने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा करना ही एनएमएल का मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान क्विज मास्टर की भूमिका में चेन्नई के द हिंदू के पत्रकार वीवी रामनन थे. उन्होंने बच्चों से अपने अंदाज में सवाल किये.