10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामानों की रिकवरी पुलिस के लिए चुनौती

जमशेदपुर : परमेश्वर कॉलोनी के चंद्रमोहन महतो कॉम्पलेक्स में हुई डकैती के दस दिन पूरे होने के बाद भी अब तक पुलिस इस कांड के खुलासे की दिशा में कुछ खास नहीं कर पायी है. डकैती के दौरान फ्लैट से चोरी गये सामानों की खोजबीन में जुटी हुई है. पुलिस पदाधिकारी की माने तो सामानों […]

जमशेदपुर : परमेश्वर कॉलोनी के चंद्रमोहन महतो कॉम्पलेक्स में हुई डकैती के दस दिन पूरे होने के बाद भी अब तक पुलिस इस कांड के खुलासे की दिशा में कुछ खास नहीं कर पायी है. डकैती के दौरान फ्लैट से चोरी गये सामानों की खोजबीन में जुटी हुई है. पुलिस पदाधिकारी की माने तो सामानों की रिकवरी के आधार पर ही इस कांड की तह तक पहुंचा जा सकता है. पुलिस टीम सामानों की रिकवरी का आधार बना कर काम कर रही है. लेकिन अब तक इसमें सफलता हाथ नहीं आयी है. पुलिस को इस घटना के संबंध में जहां से भी सूचना मिल रही है, टीम का गठन कर उस स्थान पर छापामारी की जा रही है.
साथ ही कुछ संदिग्ध लोगों को पकड़ कर उनसे पूछताछ भी की जा रही है. लेकिन, पुलिस को चोरी गये कोई सामान हाथ नहीं लग रहे हैं. हाल ही में डकैती की योजना बनाते पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनके पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ था. उन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मानगो पुलिस ने बताया था कि इन युवकों ने भी स्वीकारा था कि मानगो डकैती में उन लोगों का हाथ था.
लेकिन उनके पास से कोई सामान बरामद नहीं होने के कारण पुलिस परेशान है. मानगो के थाना प्रभारी फुलन नाथ ने बताया कि मानगो फ्लैट में हुई डकैती मामला का खुलासा को लेकर पुलिस अलग- अलग बिंदुओं पर काम कर रही है. गौरतलब है कि एक दिसंबर की रात को चंद्रमोहन महतो कॉम्पलेक्स के तीन फ्लैट में डकैती हुई थी. डकैतों ने परिवार के लोगों के हाथ- पैर बांध कर उनके घर से करीब 50 लाख रुपये का सामना अपने साथ लेते गये थे. दो दिसंबर की सुबह सभी लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें