खूब पड़े बोगस वोट, कई बूथों पर हंगामा (ऋषि 5 से 30)- पश्चिम बागबेड़ा, उतरी बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिणी,बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, उतरी-पूर्वी बागबेड़ा, उतरी कीताडीह (जिप संख्या-8)- प्रत्याशियों के समर्थक टेंपो से वोटरों को बूथ पर ला रहे थे संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद सीट संख्या 8 के बागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के कई बूथों पर जमकर बोगस वोट हुआ. इसे लेकर बागबेड़ा के सुभाष स्कूल, पंचायत मंडप बागबेड़ा, बजरंग टेकरी बागबेड़ा, राजकीय राजेंद्र मध्य विद्यालय बागबेड़ा, इंदिरा विद्या ज्योति उच्च विद्यालय हरहरगुट्टू सहित अन्य जगहों पर हंमामा होता रहा. कई जगहों पर इसे लेकर समर्थक आपस में भिड़ गये. राजकीय मध्य विद्यालय हरहरगुट्टू में बोगस को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वहां उपस्थित पुलिस के जवानों ने मामले को शांत कराकर सभी को वहां से भगाया. हरहरगुट्टू के बूथ संख्या 398 में रवि रंजन के नाम पर दूसरा व्यक्ति वोट देने आया. वहां बैठे उसके भाई को इसकी जानकारी मिलने पर उसने हंगामा किया. हंगामा हाेते देख वह व्यक्ति वहां से भाग गया. दिन चढ़ने के साथ बढ़ते गये मतदाताबागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के ज्यादातर बूथों पर शुरू में वोटर नहीं थे. मतदान कर्मी वोटरों का इंतजार करते रहे. हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही बूथों पर लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी. क्षेत्र में दोपहर एक बजे तक जमकर वोट पड़े, इसके बाद इक्का-दुक्का वोटर आते रहे. बागबेड़ा के कई बूथों पर सुबह नौ बजे तक 50 से 55 लोगों ने ही वोट किया था. यही हाल कीताडीह के बूथों में देखने को मिला. कई बूथों के अंदर बैठे थे उम्मीदवार, हंगामाकई बूथ के अंदर उम्मीदवार बैठे हुए थे. वहीं लोगों को अपने पक्ष में वोट करने को कह रहे थे. इसका अन्य उम्मीदवारों ने विरोध किया. इसे लेकर हंगामा भी हुआ. उसके बाद पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. बागबेड़ा : उड़ती रही मारपीट की अफवाहबागबेड़ा क्षेत्र में दिनभर मारपीट होने की अफवाह उड़ती रही. इसे लेकर उम्मीदवार काफी परेशान दिखे. हर बूथ पर उम्मीदवार अपने समर्थकों से जानकारी ले रहे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
खूब पड़े बोगस वोट, कई बूथों पर हंगामा (ऋषि 5 से 30)
खूब पड़े बोगस वोट, कई बूथों पर हंगामा (ऋषि 5 से 30)- पश्चिम बागबेड़ा, उतरी बागबेड़ा, मध्य बागबेड़ा, बागबेड़ा कॉलोनी, दक्षिणी,बागबेड़ा, पूर्वी बागबेड़ा, उतरी-पूर्वी बागबेड़ा, उतरी कीताडीह (जिप संख्या-8)- प्रत्याशियों के समर्थक टेंपो से वोटरों को बूथ पर ला रहे थे संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद सीट संख्या 8 के बागबेड़ा व कीताडीह क्षेत्र के कई बूथों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement