कॉलेज का विजन प्लान तैयार करें : कुलपति (फोटो : ऋषि. अभी दिख नहीं रही)कोल्हान विश्वविद्यालय की रूसा, नैक व एआइएसएचइ आधारित कार्यशाला मुख्य बातें- कॉलेजों की आधारभूत संचरना संपूर्ण रूप से दुरुस्त करना- फंड की कमी नहीं, कॉलेज प्रस्ताव भेजें- वाईफाई से लैस होंगे सभी विश्वविद्यालय- कॉलेजों में इंटरनेट पर कोर्स व रेफरेंस बुक्स (किताबें) की उपलब्धता- पीजी के विद्यार्थियों को मिलेगा टैब- हर राज्य के बेस्ट टीचर का लेक्चर रिकॉर्ड कर कॉलेजों में विद्यार्थियों को उसका लाभ पहुंचाना- हर कॉलेज में लैंग्वेज लैब की स्थापना- कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्तिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि आगामी 13वीं योजना को ध्यान में रखते हुए अगले सात वर्ष का विजन प्लान तैयार करें. कॉलेज का सर्वे करें, ताकि शैक्षणिक से लेकर आधारभूत संरचना आदि का समुचित प्लान तैयार किया जाये. इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से कंसल्टेंट उपलब्ध कराये जायेंगे. केंद्र सरकार के राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत कोष की कमी नहीं होगी, बशर्ते इसके लिए योजनाबद्ध प्रस्ताव तैयार कर भेजे जायें. डॉ सिंह शनिवार को वीमेंस कॉलेज में आयोजित रूसा, नैक व एआइएसएचइ आधारित कार्यशाला के उदघाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गयी. नैक व डाटा अपलोड करायेंडॉ सिंह ने कॉलेजों को मार्च तक अनिवार्य रूप से नैक (नेशनल एक्रिडिटेशन एंड असेसमेंट काउंसिल) की ग्रेडिंग प्राप्त करने तथा एआइएसएइ डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. कहा कि विद्यार्थी व शिक्षक कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार करके दें. आप सहयोग करें तो सरकारी स्तर से सहायता प्राप्त करने के लिए वह सरकार से बात करने को तैयार हैं.विश्वविद्यालय के निर्देशों का पालन करेंकुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय में बैठक कर कॉलेजों को 10 दिसंबर तक रूसा के तहत प्रस्ताव देने को कहा गया था, लेकिन सभी कॉलेज से नहीं मिल सका है. कॉलेज विश्वविद्यालय के निर्देशों का अवश्य पालन करें. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला की जरूरत नहीं थी, क्योंकि रूसा व नैक से संबंधित सारी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. बावजूद प्रस्ताव नहीं आने के कारण यह आयोजन करना पड़ा.रूसा से कॉलेजों को दुरुस्त करें : प्रतिकुलपतिविशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती ने रूसा के संबंध में जानकारी दी. कहा कि इसके सहयोग से कॉलेजों को दुरुस्त करें. उन्होंने वीमेंस कॉलेज की मौजूदा चरमराती जा रही व्यवस्था पर चिंता जतायी. उन्होंने कुलपति द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की.तकनीकी सत्र में दी गयी जानकारीउद्घाटन सत्र के बाद तकनीकी सत्र में कोल्हान विश्वविद्यालय से एचआरडी में प्रतिनियुक्त रूसा प्रतिनिधि डॉ सुनीत कुमार के अलावा अन्य विश्वविद्यालयों के रूसा प्रतिनिधि डॉ नितेश राज व डॉ शंभु दयाल सिंह ने उपस्थित प्राचार्यों व शिक्षक-शिक्षिकाओं को रूसा, नैक व एआइएसएचइ से संबंधित अहम तकनीकी जानकारी दी. मार्च तक विवि शिक्षकों की नियुक्तिडॉ सुनीत कुमार ने बताया कि मार्च-2016 तक विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति की उम्मीद है. दिसंबर में ही नियुक्ति निकाले जाने की संभावना है.ये थे उपस्थित : कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त परामर्शी ब्रजेश तिवारी, परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, वित्त अधिकारी सुधांशु कुमार, सिंहभूम कॉलेज चांडिल के प्राचार्य डॉ रजवार, को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी, वर्कर्स कॉलेज के डॉ डीपी शुक्ल, ग्रेजुएट कॉलेज की डॉ उषा शुक्ल, एलबीएसएम कॉलेज के डॉ एके सिंह, करीम सिटी कॉलेज के डॉ मोहम्मद जकरिया, जैन कॉलेज के डॉ अंगद तिवारी, वीमेंस कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज डॉ काकुली बसाक समेत घाटशिला कॉलेज, बहरागोड़ा कॉलेज, काशी साहू कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं.
Advertisement
कॉलेज का विजन प्लान तैयार करें : कुलपति (फोटो : ऋषि. अभी दिख नहीं रही)
कॉलेज का विजन प्लान तैयार करें : कुलपति (फोटो : ऋषि. अभी दिख नहीं रही)कोल्हान विश्वविद्यालय की रूसा, नैक व एआइएसएचइ आधारित कार्यशाला मुख्य बातें- कॉलेजों की आधारभूत संचरना संपूर्ण रूप से दुरुस्त करना- फंड की कमी नहीं, कॉलेज प्रस्ताव भेजें- वाईफाई से लैस होंगे सभी विश्वविद्यालय- कॉलेजों में इंटरनेट पर कोर्स व रेफरेंस बुक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement