जमशेदपुर: डीआरएम राजीव अग्रवाल ने सांसद डॉ अजय कुमार से उनके आवास पर भेंट की. बैठक में सांसद डॉ अजय कुमार ने जयपुर समेत 6-7 नये ट्रेन परिचालन की मांग पर चर्चा की .
इनमें से कुछ मामले पर डीआरएम ने शीघ्र ही निर्णय का भरोसा दिया. बैठक में सांसद ने भागलपुर ट्रेन बंद होने का मुद्दा रखा. डीआरएम ने सांसद को बताया कि ट्रेन में सवारी नहीं मिलने के कारण इसे बंद कर दिया गया है. सांसद ने इसे फिर से चलाने की मांग रखी जिस पर विचार के लिए डीआरएम ने सांसद से समय मांगा.
मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम से मिला
टाटानगर रेल कर्मियों की समस्या को लेकर शनिवार को मेंस कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल डीआरएम राजीव अग्रवाल से मिला. कांग्रेस के मंडल संयोजक एसआर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीआरएम से रेलवे कॉलोनियों की समस्या से अवगत कराया और इसका निदान करने की भी मांग की. प्रतिनिधि मंडल में शशि मिश्र, आरएम राव, घनश्याम चौधरी, चिनमय मुखर्जी, पीके ठाकुर, एसके त्रिपाठी आदि शामिल थे.