किसानों 75 फीसदी अनुदान पर बीज- सूखा की घोषणा के बाद सरकार ने राहत पैकेज की अधिसूचना जारी की-किसानों को फसल बीमा की प्रीमियम राशि बैंक खाता में लौटायेगी सरकार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने बाद किसानों को राहत पैकेज देने का आदेश दिया है. मुख्यालय से जारी अधिसूचना के तहत पूर्वी सिंहभूम के किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर धान, दलहन, तिलहन और सब्जी की बीज दे जायेगी. वहीं बीते फसल की बीमा के लिए जमा प्रीमियम राशि किसानों के बैंक खाता में जल्द लौटा दी जायेगी. इससे संबंधित अधिसूचना डीसी सहित जिला कृषि कार्यालय में भेजा गया है. अबतक किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर बीज उपलब्ध होता था. सूखा के कारण अनुदान पैकेज में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है.बीमा कराये किसानों को दोहरी मददफसल की बीमा कराने वाले किसानों को प्रीमियम राशि के साथ-साथ पूर्व की तरह मिल रहा लाभ भी मिलेगा. इन जगहों पर मिलेगा बीजजिला मुख्यालय (कृषि कार्यालय ), अनुमंडल व प्रखंड कृषि कार्यालय में 75 फीसदी अनुदान पर किसानों को बीज दिया जायेगा. इसके लिए किसान अपने गांव के किसान मित्र का नि:शुल्क सहयोग व परार्मश ले सकेंगे.वर्जन—–जिले में किसानों को 75 फीसदी अनुदान पर बीज मिलेगा. फसल की बीमा कराने वाले किसानों को लाभ देने के साथ उनके बैंक खाता में फसल बीमा की प्रीमियम राशि लौटायी जायेगी. -कालीपदो महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम \\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों 75 फीसदी अनुदान पर बीज
किसानों 75 फीसदी अनुदान पर बीज- सूखा की घोषणा के बाद सरकार ने राहत पैकेज की अधिसूचना जारी की-किसानों को फसल बीमा की प्रीमियम राशि बैंक खाता में लौटायेगी सरकार वरीय संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड सरकार ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने बाद किसानों को राहत पैकेज देने का आदेश दिया है. मुख्यालय से जारी अधिसूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement