घाघीडीह जेल : सीसीटीवी से कैदियों की निगरानी – जेल परिसर में लगाये गये 22 सीसीटीवी कैमरे संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदियों की हर गतिविधि पर अब 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. जेल में क्या हो रहा है, कौन मुलाकाती किस कैदी से मिल रहा है, कैदियों से अमानवीय व्यवहार तो नहीं हो रहा आदि पर नजर रखी जा रही है. इनमें 14 कैमरे फिक्स हैं और 8 कैमरे 360 डिग्री में घूमते रहेंगे. जेल गेट से लेकर वाच टावर, वार्ड तक की सारी गतिविधियां रिकॉर्ड की जा रही है. उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरा अंधेरे और कोहरा में भी रिकार्डिंग कर सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और जेल सुरक्षा के लिए घाघीडीह सेंट्रल जेल में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. दो जगह से मॉनिटरिंगजेल में लगे सभी 22 सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग जेल अधीक्षक और जेलर कक्ष से की जा रही है. जेल अधीक्षक के कक्ष में बड़ा स्क्रीन लगाया गया है. स्क्रीन पर कोई हलचल होने पर तुरंत जेल अफसरों को सूचना दी जायेगी. कैमरों में सात दिनों से ज्यादा की रिकॉर्डिंग रहेगी. अबतक जवानों के भरोसे थी सुरक्षा व्यवस्था अबतक जेल की सुरक्षा व्यवस्था जवानों के भरोसे थी. हालांकि कुछ सीसीटीवी पहले भी थे, लेकिन जगह के मुताबिक सीसीटीवी पर्याप्त नहीं थे. जवान एक-दूसरे में कम्यूनिकेशन के लिए वॉकी-टॉकी का प्रयोग करते थे. क्या होगा फायदा- बंदी की हर गतिविधि पर रहेगी नजर. – बंदी से कौन मिलने आ रहा हे, वह कैमरे में कैद रहेगा – ड्रोन कैमरों से एक किमी तक नजर रखी जा सकती है – जेल प्रशासन एक स्थान से हर गतिविधि पर नजर रख सकेगा
BREAKING NEWS
Advertisement
घाघीडीह जेल : सीसीटीवी से कैदियों की निगरानी
घाघीडीह जेल : सीसीटीवी से कैदियों की निगरानी – जेल परिसर में लगाये गये 22 सीसीटीवी कैमरे संवाददाता, जमशेदपुरघाघीडीह सेंट्रल जेल के कैदियों की हर गतिविधि पर अब 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. जेल में क्या हो रहा है, कौन मुलाकाती किस कैदी से मिल रहा है, कैदियों से अमानवीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement